मोतीपुर: बरूराज थाना क्षेत्र के बंगरा फिरोज गांव से बुधवार की देर रात नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया़ एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में चलाए गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बंगरा फिरोज निवासी पुण्यदेव पासवान, बांसघाट पंचायत के वार्ड एक के सदस्य विजय पासवान व पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ी दयाल थाना अन्तर्गत नवादा बोकाने गांव के मनोज पासवान शामिल हैं. पुलिस को तीनों के नक्सली गतिविधि में शामिल होने की आशंका है. तीनों को गुप्त स्थान पर रखकर उससे पूछ ताछ कर रही है़
सूत्रों की मानें तो बंगरा फिरोज गांव से गिरफ्तार पुण्यदेव पासवान पर कई नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के प्रमाण मिले हैं, जिसमें हाल हीं के दिनों में जिला पार्षद साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी रामनरेश मलाकार पर जानलेवा हमला करने की योजना पुण्यदेव पासवान के मुर्गी फॉर्म पर बनने की की बात सामने आयी थी़, तब से ही पुलिस पुण्यदेव की तलाश में जुटी थी. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पूछताछ जारी है.
मोतिहारी पुलिस से साधा संपर्क
पकड़ीदयाल निवासी मनोज के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. इसके लिए पूर्वी चंपारण पुलिस से संपर्क साधा गया है. पुलिस का कहना है कि पुण्यदेव नक्सलियों का संरक्षणदाता है. उसके ठिकाने पर कई घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्लान बना था. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी खुलासा करने से परहेज कर रही है. राम नरेश मालाकार पर हमले में पुलिस उपेद्र पासवान की भी तलाश कर रही है. उन पर हमले में वह बाल-बाल बचे गये थे. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी.