मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन व टू की स्पेशल परीक्षा के रिजल्ट को लेकर हंगामा का दौर जारी है. गुरुवार को एमडीडीएम, आरडीएस, एमजेके कॉलेज बेतिया सहित आधा दर्जन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में कम अंक आने को लेकर जम कर हंगामा किया. कर्मचारियों के साथ बकझक की. उनका आरोप था कि पहले कॉपी जांच में गड़बड़ी हुई, अब रिजल्ट में सुधार के नाम पर कर्मचारी व टेबुलेटर पैसा मांग रहे हैं.
शिकायत करने वे कुलसचिव कार्यालय पहुंचे. उनके उग्र रू प को देखते हुए कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया. काफी देर तक कर्मी उन सभी को वहां से हटाने का प्रयास करते रहे, पर जब वे नहीं माने तो इसकी सूचना विवि थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं को समझा कर वापस किया.
इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उनके अनुसार, उन्होंने खुद स्टोर से कॉपी निकलवा कर उसकी जांच करवायी है. इसमें कोई बड़ी भूल नहीं पायी गयी. जो थोड़ी बहुत भूल हुई थी, उसे सुधार कर छात्र-छात्राओं को नया अंक पत्र जारी कर दिया गया है. वहीं जिनकी कॉपी में कोई गड़बड़ी नहीं मिली, उनके आगे ओके लिख कर विवि के आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटबीआरएबीयूडॉटनेट) पर डाल दिया गया है. पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है व परीक्षा 26 दिसंबर से है. ऐसे में अब न तो रिटोटलिंग और न ही पेंडिंग सुधार के लिए आवेदन लिया जायेगा.