मडवन मुज . प्रखंड के रूपवारा मे गुरुवार को किसान विकासहित समूह के अध्यक्ष मृत्युजंय कुमार की अध्यक्षता मे बैठक हुई जिसमें दर्जनों किसानों के बीच गेहूं कि अच्छी पैदावार हो एवं जिरो टिलेज से बुआई ले बीइओ सवेन्द्र किशोर व किसान सलाहकार सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण. वही उपस्थित किसानों के बीच बीइओ ने चेक व कीटनाशक दवा का भी वितरण किया. मौके पर उपमुखिया नीतीश कुमार,दिनेश ठाकुर,अखिलेश ठाकुर,विजय कुमार पाठक,संजय कुमार,मुकेश कुमार देवेन्द्र ठाकुर बैघनाथ रॉय,मकेश्वर ठाकुर,सचिन्द्र ठाकुर,रामचन्द्र ठाकुर,सचितानन्द्र ठाकुर सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे मड़वन में सेविका बहाली को ले हंगामामड़वन. प्रखंड के विशुन्दतपुर मे गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका बहाली को लेकर आवेदकों ने हंगामा किया. इसको लेकर सीडीपीओ कुमारी आलोका ने बहाली पर रोक लगा दी है. सेविका कि बहाली को लेकर आम सभा मे ही ग्रामीण अशोक मिश्रा कुमोद कुमार तिवारी पवन कुमार देवेंद्र दास, मनिषा देवी लालबाबू साह विश्वनाथ साह सहीत दर्जनों ने लिखित शिकायत करते हुए आंगनवाड़ी मीनी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना करते हुऐ सोविका बहाली की मांग की. लोगों का कहना था कि वार्ड तीन मे कोइ केंद्र नहीं है जबकि सरकार के नये शिडूल मे प्रत्येक वार्ड मे एक नया केंद्र बना सेविका व सहायिका कि बहाली करना है. मीनी केन्द्र पर सेविका कि बहाली मे प्रथम स्थान पर बेबी कुमारी व द्वतीय स्थान पर शारदा कुमारी है. जिसमें शारदा कुमारी को पोषण क्षेत्र के बाहर है. सर्वेक्षण के दौरान स्थानीय सेविका जान बूझकर पोषण क्षेत्र से मेरा नाम हटा दिया. सीडीपीओ ने बताया कि मामले कि जांच की जा रहा है
Advertisement
मड़वन में किसानों को जिरो टिलेज का प्रशिक्षण
मडवन मुज . प्रखंड के रूपवारा मे गुरुवार को किसान विकासहित समूह के अध्यक्ष मृत्युजंय कुमार की अध्यक्षता मे बैठक हुई जिसमें दर्जनों किसानों के बीच गेहूं कि अच्छी पैदावार हो एवं जिरो टिलेज से बुआई ले बीइओ सवेन्द्र किशोर व किसान सलाहकार सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण. वही उपस्थित किसानों के बीच बीइओ ने चेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement