सक्षमता परीक्षा उत्तीर्णों को मंत्री ने दिया
शिक्षकों की दोबारा नियुक्ति हास्यास्पद
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया बयान
सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करेगा संघ
मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा, बिहार में शिक्षकों की दोबारा नियुक्ति हास्यास्पद है. शिक्षक 23 वर्षों से जहां सेवा दे रहे हैं, उसी विद्यालय में उसी सिलेबस को पढ़ाने के लिए सरकार उनको दोबारा नियुक्तिपत्र दे रही है. इसकी संघ निंदा करता है. सरकार सभी संवर्ग के नियोजित शिक्षक को सीधे राज्यकर्मी के रूप में सेवा ले. अब भी अधिकांश शिक्षक नियोजित रूप में काम कर रहे हैं. सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने सक्षमता थर्ड के आयोजन के लिए आदेश जारी कर दिया है. सरकार व विभाग जबतक नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतरता, पदोन्नति, वेतन संरक्षण का लाभ देते हुए कार्रवाई करने के लिए जिला स्तर पर निर्धारित नहीं करती, तब तक हम सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

