22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में दस बिंदुओं पर जवाब-तलब

— हंगामे के बीच पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर लगाया प्रश्नचिह्नकांटी. पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई. हंगामे के बीच सदस्यों ने बीडीओ, सीओ सह एमओ की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया. साथ ही अधिकारियों पर पंचायतीराज जन प्रतिनिधियों के समुचित सम्मान नहीं देने समेत 10 बिंदुओं पर […]

— हंगामे के बीच पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर लगाया प्रश्नचिह्नकांटी. पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई. हंगामे के बीच सदस्यों ने बीडीओ, सीओ सह एमओ की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया. साथ ही अधिकारियों पर पंचायतीराज जन प्रतिनिधियों के समुचित सम्मान नहीं देने समेत 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा.प्रखंड प्रमुख चंद्रकांता शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुखिया संघ के प्रवक्ता सुदर्शन मिश्रा ने क्षेत्र के किसनों के बीच डीजल अनुदान वितरण नहीं होने का मामला उठाया. पंसस प्रवक्ता वशिष्ठ शाही ने सीओ सह एमओ मोहन पांडे से खाद्य आपूर्ति योजना का मामला उठाते हुए पीडीएस दुकानदारों पर घटतौली निर्धारित दर से ज्यादा वसूली का आरोप लगाया. इस पर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सीओ के मामले में जांच करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. 13 वें वित्त योजना से 15 लाख रुपये की लागत से प्रखंड कार्यालय का जीर्णोद्धार व 35 लाख की लागत से क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की स्वीकृति दी गयी. वहीं प्रखंड प्रमुख चंद्रकांता शाही के परिवार के खतरे को भांपते हुए प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी. बैठक में उपप्रमुख गायत्री देवी, मुखिया राकेश शाही, विनोद गुप्ता, महादेव राम, दुर्गा पासवान, पंसस अमरनाथ पासवान, राजू पासवान, सनोज कुमार, रामजी सहनी आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें