मुजफ्फरपुर. किसानों की आर्थिक क्षति से अधिकारियों व नेताओं को कोई वास्ता नहीं है. यही कारण है कि जिले में अब तक 23 हजार किसानों को डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिला. किसानों ने झुलस रहे धान को अपने पैसे से पटवन कर बचा लिया. जब पैसा देने की बारी आयी तो अधिकारियों ने हाथ पांव समेट लिये. अब तक मात्र 2.51 करोड़ रुपये ही वितरण हुआ है. सरकार का पैसा अब लौटने के कगार पर है. डीजल अनुदान के लिए जिले में 90, 476 किसानों ने किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक के पास आवेदन जमा किये थे. 82,990 किसानों के आवेदन की जांच अधिकारियों व कर्मियों ने की. जब लाभ देने की बात आयी तो अधिकारियों ने मात्र 67, 564 किसानों को ही डीजल अनुदान का लाभ दिया. अब तक 100127 एकड़ में लगी धान के पटवन का पैसा किसानों को मिल सका है. जबकि सरकार ने सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 2.48 करोड़, अनुसूचित जाति के लिए 83 लाख व अनुसूचित जनजाति नौ लाख पांच हजार रुपये दिया था. यानी 3.41 करोड़ रुपये पूरे जिले के किसानों के बीच अधिकारी व नेता नहीं बांट सके. इसकी रिपोर्ट कृषि विभाग ने सरकार को भेजी है. खरीफ 2014 में किसानों धान में पटवन का पैसा नहीं मिलने से आक्रोश है. प्रखंड लाभार्थी राशि (रुपये में)मुशहरी 4560 1831384मुरौल 1640 550752बंदरा 2338835450सकरा 71612048289गायघाट 4765 1336972कटरा 2209 1421500औराई 3780 1788700बोचहां 31251332028 मीनापुर 27871101250 कांटी 30291473312मोतीपुर 25781304387साहेबगंज 67481460710पारू 79722642379सरैया 6267 2306000मड़वन 2463993262कुढ़नी 6142 2679575.
BREAKING NEWS
Advertisement
23 हजार किसानों को नहीं मिला डीजल अनुदान
मुजफ्फरपुर. किसानों की आर्थिक क्षति से अधिकारियों व नेताओं को कोई वास्ता नहीं है. यही कारण है कि जिले में अब तक 23 हजार किसानों को डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिला. किसानों ने झुलस रहे धान को अपने पैसे से पटवन कर बचा लिया. जब पैसा देने की बारी आयी तो अधिकारियों ने हाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement