17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे ने सौ से अधिक ट्रेनों की चाल बिगाड़ी

नौ से लेकर 15 घंटे की देरी से आयीं ट्रेनें30 किमी की स्पीड में ट्रेन चलाने का निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. दिन में मौसम साफ व रात में अचानक कोहरे की चादर तन जाने से करीब 100 से अधिक ट्रेनों की चाल बिगड़ गयी है. ट्रेनें नौ से 15 घंटे तक लेट चल रही हैं. स्वतंत्रता सेनानी […]

नौ से लेकर 15 घंटे की देरी से आयीं ट्रेनें30 किमी की स्पीड में ट्रेन चलाने का निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. दिन में मौसम साफ व रात में अचानक कोहरे की चादर तन जाने से करीब 100 से अधिक ट्रेनों की चाल बिगड़ गयी है. ट्रेनें नौ से 15 घंटे तक लेट चल रही हैं. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत कई गाडि़यां काफी लेट हो गयी हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए दुर्घटना से देर भली को लेकर निर्देश जारी किया है. जंकशन पर रविवार रात आने वाली ट्रेनें दूसरे दिन सोमवार को आ रही हैं. नयी दिल्ली से जाने वाली सभी गाडि़यों का टाइम टेबल बिगड़ गया है. सोमवार को जंकशन पर दो-दो घंटे पर ट्रेनों की लेट-लतीफी की जानकारी यात्रियों को दी जाती रही. ऐसे में यात्री रात भर ठंड में ट्रेन का इंतजार करते दिखे. सबसे अधिक दिक्कत दिल्ली से आने वाली ट्रेनों को लेकर हुई. 30 किमी गति से चलेंगी ट्रेनेंरेलवे बोर्ड ने रात में चलने वाली ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश उन स्थानों के लिए है, जहां कोहरा घना है व ट्रैक दिखायी नहीं दे रहा, वहां ट्रेनों की रफ्तार कम करने को कहा गया है. कोहरे को लेकर ऑटोमैटिक सिगनल रात में बंद कर दिये गये हैं. स्टेशनों के बीच टेलीफोन युक्त मास्टर सिगनल लगाया गया है. यह सिगनल मेन स्टेशन मास्टर से बात करता है. जब स्टेशन मास्टर चालक से कहता है कि ट्रेन लेकर आइए तो ट्रेन आगे बढ़ती है.यह ट्रेनें हुई लेट वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 6 घंटासप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 6 घंटाबिहार स्वतंत्रता सेनानी- 10 घंटेबरौनी-ग्वालियर- 15 घंटागोंदिया एक्सप्रेस- 13 घंटान्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- 10 घंटाआम्रपाली एक्सप्रेस- 7 घंटा पवन एक्सप्रेस- 4 घंटाटाटा छपरा- 6 घंटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें