फोटो:: दीपक- विश्व एड्स दिवस पर एनएसएस की ओर से आयोजित सभा में बोले डॉ अरुण साह- स्वयंसेवकों ने जागरुकता को ले विवि से निकाली रैलीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएड्स एक जानलेवा बीमारी है. भारत में प्रत्येक साल दो लाख लोगों की मौत इस बीमारी के कारण होती है और इतने ही नये मरीज सामने आते हैं. वर्तमान में देश में एड्स पीडि़तों की संख्या करीब 25 लाख है. इसका मुख्य कारण लोगों के बीच लैंगिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार नहीं होना है.यह बातें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह ने कही. वे सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एलएनटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सभा में मुख्य वक्ता के रू प में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, एड्स बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सा जगत में नये खोज की प्रक्रिया जारी है, पर फिलहाल जागरुकता ही इस बीमारी से बचाव का एक मार्ग उपाय है. स्वयंसेवक इसमें महती भूमिका निभा सकते हैं. सभा को विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एमएन रजवी ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ निर्मला झा ने की. इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने विवि परिसर से एड्स जागरुकता को लेकर रैली निकाली. इसमें एलएस, आरडीएस, डॉ आरएमएलएस, एमडीडीएम, आरबीबीएम, एमएसकेबी, डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज, एसएनएस, रामेश्वर सिंह कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज व एमपीएस साइंस कॉलेज के स्वयंसेवक शामिल हुए. कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव व विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने संयुक्त रू प से हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया. रैली एलएस कॉलेज, छाता चौक, चंद्रलोक चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार होते हुए एलएनटी कॉलेज पहुंची.
BREAKING NEWS
Advertisement
भारत में हर साल एड्स के दो लाख नये मरीज
फोटो:: दीपक- विश्व एड्स दिवस पर एनएसएस की ओर से आयोजित सभा में बोले डॉ अरुण साह- स्वयंसेवकों ने जागरुकता को ले विवि से निकाली रैलीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएड्स एक जानलेवा बीमारी है. भारत में प्रत्येक साल दो लाख लोगों की मौत इस बीमारी के कारण होती है और इतने ही नये मरीज सामने आते हैं. वर्तमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement