माओवादियों के खिलाफ आजाद हिंद फौज ने खोला मोरचा
मीनापुर: तुरकी बाजार में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी व आजाद हिंद फौज आमने- सामने है. शनिवार की रात आजाद हिंद फौज ने परचे में नक्सलियों का साथ देने वाले चार मुखबीरों का नाम खुलासा किया है. नक्सलियों के खिलाफ आजाद हिंदू फौज की ओर से परचा फेंके जाने से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. लाल […]
मीनापुर: तुरकी बाजार में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी व आजाद हिंद फौज आमने- सामने है. शनिवार की रात आजाद हिंद फौज ने परचे में नक्सलियों का साथ देने वाले चार मुखबीरों का नाम खुलासा किया है. नक्सलियों के खिलाफ आजाद हिंदू फौज की ओर से परचा फेंके जाने से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है.
लाल रंग से हस्तलिखित परचे में संगठन ने माओवाद मुर्दाबाद व प्रहार वापस जाओ का नारा लिखा है. बीते दिनों हार्डवेयर व्यवसायी बच्चू राय पर जानलेवा हमले के लिए चार लोगों को जिम्मेदार बताया है. आजाद हिंद फौज ने पाली सहनी, मनोज सहनी, दिनेश व सुखारी का नाम सार्वजनिक किया है. बच्चू के साथ घटित घटना में इनका हाथ बताया है. संगठन ने ये भी कहा है कि यही चार लोग जोनल कमेटी तक बात पहुंचात हैं.
संगठन ने लेवी का विरोध करने का आह्वान और हिंद फौज का साथ देने की बात कहा है. बच्चू राय के दुकान पर फेंके परचे को जब्त कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने परचा मिलने की पुष्टि की है. बताते चले कि दो सप्ताह पूर्व नक्सलियों ने तुरकी के 200 दुकानदारों से लेवी मांगी थी. लेवी का विरोध करने पर हार्डवेयर व्यवसायी बच्चू राय पर जानलेवा हमला हुआ. स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार से कथित आजाद हिंद फौज ने पांच लाख रुपये लेवी मांगी. उसके शटर को गोलियों से छलनी कर दिया. हाइस्कूल के सामने बम धमाका भी हुआ.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










