/रश्रद्धालुओं के लिये किये गये विशेष प्रबंधफोटो – 34परिचय – कथा मंडप का उद्घाटन करते अतिथिबेनीपुर, दरभंगा. श्री बांके बिहारी सेवा संस्थान दरभंगा द्वारा प्रखंड के मझौड़ा चौक पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा उत्सव का गुरुवार को बघौल धाम के महामंडलेश्वर राम उदित दास मौनी बाबा, अवध किशोर दास एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान कलश शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया. इसमें गांव के सैकड़ों कन्याओं ने महादेव स्थान पोखर से कलश भर ग्राम भ्रमण कर कथा स्थल पर स्थापित किया. कथा को प्रारंभ करते हुए अयोध्या से पधारे संत चंदन जी महाराज ने कहा कि जननी भूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है. भागवत कथा उत्सव तब मनाया जाता है जब किसी का जन्म होता है जैसे की नंद गांव में कृष्ण जन्म के अवसर पर भागवत कथा का आयोजन हुआ था. भागवत कथा को विशेष कथा कहा गया है. इससे लोगों को जीवन की सार्थकता का बोध हेाता है. कथा के मुख्य यजमान के रूप में राम पदारथ ठाकुर है. बांके बिहारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सह आयोजक सुनील ठाकुर ने कहा कि उक्त आयोजन 03 दिसंबर तक चलेगा. पूरे कथा मंडप का भव्य सजावट की गयी है. कथा का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के लिये चिकित्सा एवं पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है. इस दौरान कोषाध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर, सचिव विपिन ठाकुर सहित समस्त ग्रामीण आगत अतिथियों के स्वागत में जुटे हुए है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कलश शोभा यात्रा संग भागवत कथा का शुभारंभ
/रश्रद्धालुओं के लिये किये गये विशेष प्रबंधफोटो – 34परिचय – कथा मंडप का उद्घाटन करते अतिथिबेनीपुर, दरभंगा. श्री बांके बिहारी सेवा संस्थान दरभंगा द्वारा प्रखंड के मझौड़ा चौक पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा उत्सव का गुरुवार को बघौल धाम के महामंडलेश्वर राम उदित दास मौनी बाबा, अवध किशोर दास एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement