मुजफ्फरपुर: प्रमंडल स्तर पर लंबित जन शिकायत के त्वरित निष्पादन के लिए शनिवार को आयुक्त कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने अधिकारियों के साथ उनके विभाग से जुड़ी मामले की समीक्षा करने के बाद लंबित मामले पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने को कहा.
विशेष शिविर में जनता दरबार, स्वास्थ्य, शिक्षा व विकास के अलावा अन्य विभागों में लंबित आवेदन पर विस्तृत चर्चा हुई. आयुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि आम लोगों से जुड़े मामले का निष्पादन यथाशीघ्र करें. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष शिविर में सेवा विभाग से छह मामले आये थे, जिनकी समीक्षा की गयी. इसी तरह भू अजर्न से 13 मामले पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये गये. शिविर में महादलित से जुड़े शिकायतों के समाधान के लिए गंभीरता से चर्चा हुई. इस समुदाय से जुड़े मामले के निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिया गया. आयोजित शिविर में तिरहुत प्रमंडल के उप निदेशक स्वास्थ्य, क्षेत्रीय उपनिदेशक शिक्षा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी व उप जनसंपर्क निदेशक समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.