मुजफ्फरपुर : भड़काऊ बयान देने के मामले में शनिवार को कोर्ट में दो परिवाद दर्ज हुए.दोनों मामलों में 4 मार्च को ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई होगी. सदर थानाक्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट में पूर्व विधायक सह एआईएमवाई के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान, सांसद सह एमआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को आरोपित किया है.
Advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वारिस पठान व ओवैसी पर परिवाद
मुजफ्फरपुर : भड़काऊ बयान देने के मामले में शनिवार को कोर्ट में दो परिवाद दर्ज हुए.दोनों मामलों में 4 मार्च को ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई होगी. सदर थानाक्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट में पूर्व विधायक सह एआईएमवाई के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान, सांसद सह एमआई के राष्ट्रीय […]
कोर्ट ने संचिका को एसडीजेएम पूर्वी के न्यायालय में भेजा है. सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने षड्यंत्र व साजिश के तहत कर्नाटक के गुलबर्गा में बयान दिया. वारिश पठान ने कहा कि देश में 15 करोड़ मुसलमान हैं. वे 100 करोड़ हिंदू पर भारी पड़ेंगे. मौके पर आरोपित सांसद भी मौजूद थे.
वही पक्की सराय चौक निवासी एम राजू नैयर ने पूर्व विधायक सह एआईएमवाई नेता वारिश पठान, सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को आरोपित किया है. एम राजू नैयर ने आरोप लगाया है कि वह टीवी पर न्यूज देख रहे थे. देखा कि आरोपित बोल रहे थे कि 100 करोड़ हिंदू पर 15 करोड़ मुस्लिम भारी पड़ेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया कि 1947 में देश आजाद होने के समय पूर्वजों ने बहुत बड़ी गलती की. उसी समय मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement