29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में बैंक से 12.88 लाख की लूट

मुजफ्फरपुर : मोतीपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से सोमवार की दोपहर तीन बजे अपराधियों ने 12.88 लाख रुपये लूट लिये. हथियार से लैस पांच अपराधी बैंक में घुसे और मैनेजर समेत आधा दर्जन बैंककर्मी व ग्राहक को बंधक बना लिया. लूटपाट के बाद सभी बदमाश ग्रिल को बाहर से बंद कर फरार हो गये. […]

मुजफ्फरपुर : मोतीपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से सोमवार की दोपहर तीन बजे अपराधियों ने 12.88 लाख रुपये लूट लिये. हथियार से लैस पांच अपराधी बैंक में घुसे और मैनेजर समेत आधा दर्जन बैंककर्मी व ग्राहक को बंधक बना लिया. लूटपाट के बाद सभी बदमाश ग्रिल को बाहर से बंद कर फरार हो गये. बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह और डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक के मैनेजर व कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली.

बताया जाता है कि दोपहर बाद दूसरे हाफ में बैंककर्मी अपना काम निबाटने में जुटे थे. इस बीच फर्स्ट फ्लोर स्थित बैंक में हथियार से लैस अपराधी बारी – बारी से अंदर घुसे और एक- एक करके सभी स्टाफ को पिस्टल की नोक पर बंधक बना कर उनका मोबाइल छीन लिया.

बरुराज थाना क्षेत्र के हरनाही निवासी रीना देवी ने बताया कि वह मोतीपुर में समान खरीदने आयी थी. उसके पास पूर्व से 20 हजार रुपये थे. 20 हजार की निकासी की थी. तभी अपराधी बैंक के भीतर आ गये. सभी के हाथ में हथियार था. आते ही उन्होंने ग्राहकों को बंधक बना लिया. काउंटर पर खड़े एक ग्राहक को पिस्टल लिए हाथ से मारा. जिससे वह छटपटाने लगा. उसके बाद अपराधी ने ग्राहकों से भी पैसे और मोबाइल लूट लिया. उसने बैंक से जो 20 हजार निकाले थे, उसे भी लूट लिया. इसके अलावे अपराधियों ने मोतीपुर के एक मछली व्यवसायी कौलेश्वर साह से 50 हजार लूट लिया.

इयरफोन वाला अपराधी दे रहा था गाली

बैंक मैनेजर अमरजीत कुमार ने बताया कि वह 2017 से इस ब्रांच में तैनात हैं. घटना के बारे में बताया कि पहले इयरफोन लगाये एक अपराधी अंदर दाखिल हुआ. कैश काउंटर से रुपये निकाल कर वह अपने साथियों को दे रहा था. बीच बीच वह गाली गलौज भी कर रहा था. मैनेजर ने कहा कि सभी अपराधी कम उम्र के लड़के लग रहे थे. उनकी उम्र 25 से 38 साल के बीच रही होगी.

नहीं आया था डयूटी पर चौकीदार

मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बैंक ऑफ इंडिया में एक चौकीदार की डयूटी लगायी थी. लेकिन वह सोमवार को डयूटी पर नहीं आया था. मैनेजर का कहना था कि इस ब्रांच में गार्ड की तैनाती नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें