भागम-भाग में दो महिलाओं ने जना बच्चा
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के डिलेवरी रूम में शुक्रवार की सुबह आठ बजे शाॅर्ट सर्किट से एसी के मेन स्विच में आग लग गयी. स्विच से निकली चिन्गारी निकलने लगी. इससे खिड़की के पर्दा में आग लग गयी.
फर्श पर रखे कपड़ों में भी आग पकड़ लिया़ इससे वार्ड में मौजूद मरीज व उनके परिजन इधर-उधर भागने लगे. इस बीच बिजली काट दी गयी. आग की लपटें आने लगीं, तो नर्स और डॉक्टर गर्भवती महिलाओं को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट करने लगे. इसी बीच दो महिलाओं को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. डॉक्टरों ने भागम-भाग के बीच दो महिलाओं को फर्श पर लिटा कर डिलेवरी कराया. आग को बुझाने के लिए सुरक्षाकर्मी अग्निशमन सिलेंडर लेकर वाॅर्ड में पहुंच गये. गैस से आग पर काबू पाया गया.
दूसरी ओर गायनिक की डॉक्टर और नर्स को यह चिंता थी कि इस आपात स्थिति में किस तरह मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाये. शुक्रवार की सुबह भर्ती दो महिलाओं को आग लगने से पहले प्रसव पीड़ा होने पर डिलेवरी रूम में लाया गया था. दोनों महिलाओं का प्रसव कराया जाना था. इसी दौरान स्विच बोर्ड से आग की लपटें निकलने लगीं. अस्पताल के कर्मचारी एक वॉर्ड से दूसरे वार्ड में मरीजों को निकालने के लिए दौड़ रहे थे.
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने कहा कि शाॅर्ट सर्किट से डिलेवरी रूम में आग लगी थी. इससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. अग्निशमन सिलिंडर से आग पर काबू पाया गया.करीब 11 बजे डिलेवरी कक्ष की सफाई कर फिर से चालू कर दिया गया. किसी मरीज को नुकसान नहीं हुआ है़
50 से अधिक प्रसूताएं थीं भर्ती
गायनिक वार्ड में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगी थी. आग लगने के समय वार्ड में लगभग 50 से अधिक प्रसूता भर्ती थीं. उनके परिजन भी काफी संख्या में वार्ड में मौजूद थे. इस बीच आग लगने से मची अफरा-तफरी में आधा दर्जन परिजन अपने मरीज को लेकर निजी अस्पताल में चले गये.