मुजफ्फरपुर : विश्व कैंसर दिवस पर एसकेएमसीएच में मंगलवार से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) मुंबई की मदद से स्वास्थ्य विभाग कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है. इसके लिए सभी औपचारिकताएं संसाधन, विशेषज्ञ डॉक्टर व नर्सों की तैनाती कर दी गयी है. दो साल के कई प्रयास के बाद मंगलवार से यह सेवा मरीजों को मिलने लगेगी.
Advertisement
एसकेएमसीएच में आज से कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी सेवा
मुजफ्फरपुर : विश्व कैंसर दिवस पर एसकेएमसीएच में मंगलवार से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) मुंबई की मदद से स्वास्थ्य विभाग कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है. इसके लिए सभी औपचारिकताएं संसाधन, विशेषज्ञ डॉक्टर व नर्सों की तैनाती कर दी गयी है. दो साल के कई प्रयास के बाद मंगलवार से यह सेवा […]
प्रथम चरण में यह सेवा एसकेएमसीएच में शुरू हो रही है. इसके बाद सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू की जायेगी. वहीं जिले के 16 पीएचसी में भी ओपीडी सेवा शुरू हो जायेगी.
ओपीडी दस बजे से लेकर चार बजे तक चलेगा. प्रथम दिन दोपहर बाद ओपीडी सेवा शुरू कर दी जायेगी. यह ओपीडी एसकेएमसीएच के ओल्ड ऑडिटोरियम में चलेगा. उक्त बात की जानकारी सोमवार को प्राचार्य डॉ विकास कुमार, ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. रविकांत सिंह ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि बीमारी के प्रारंभिक लक्षण की पहचान मुख्य उद्देश्य है. तीन माह बाद परमाणु उर्जा आयोग, स्वास्थ्य विभाग व टीमएमएच के सहयोग से सौ बेड का अस्पताल के भवन बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
ओपीडी शुरू करने से पूर्व नर्सो का ओरिंएटेशन किया गया है. पिछले एक साल में टीएमएच की टीम कैंसर खोजी अभियान में मुजफ्फरपुर के शहरी चार प्रखंडों के 21 लाख आबादी के बीच सर्वे कर रही है. अभी तक जो सर्वे में आया है. उसमें 698 नये मरीज की खोज की गयी है. इसमें 212 की मौत बीमारी की पुष्टि के एक साल में हो गयी है. इसमें 105 पुरुष हैं, जबकि 107 महिला की बात सामने आयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement