9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे घंटे तक रणक्षेत्र बना विवि,फायरिंग से दहशत

मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान शुक्रवार की शाम विवि परिसर आधे घंटे तक रणक्षेण बना रहा.विसर्जन के दौरान आगे बढ़ने की होड़ में पीजी हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. फायरिंग व बमबारी से दहशत फैल गयी. उस सड़क से गुजर रहे लोग वहां से भाग चले. विवि थाने […]

मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान शुक्रवार की शाम विवि परिसर आधे घंटे तक रणक्षेण बना रहा.विसर्जन के दौरान आगे बढ़ने की होड़ में पीजी हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. फायरिंग व बमबारी से दहशत फैल गयी. उस सड़क से गुजर रहे लोग वहां से भाग चले. विवि थाने के पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विवि पुलिस लाठी चार्ज करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा- बुझा कर माहौल को शांत कराया गया.

बताया जाता है कि दोनों हॉस्टलों की मूर्ति विसर्जन के लिए एक ही समय में शाम को निकली. विवि थाने के पास दोनों एक दूसरे से आगे निकलने को लेकर आपस में उलझ गये. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ओर से हथियार से लैस दर्जनों छात्र एक दूसरे पर हमला बोल दिया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी. वहां मौजूद कई लोगों ने बताया कि कई छात्र हाथोें में बम व हथियारलेकर एक दूसरे को देख लेने की चेतावनी दे रहे थे. एसएसपी के भारी पुलिस बल के साथ पहुंचने की सूचना पर उपद्रवी वहां से भागे.
हत्या का आरोापित है बिट्टू
विवि थानेदार रामनाथ प्रसाद ने बताया कि हथियार के साथ पकड़ा गया विकास उर्फ बिट्टू तुर्की में सचिन नाम के एक युवक की हत्या में नामजद आरोपित है. उसके खिलाफ विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पर हमले मेंफरार चल रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह पीजी वन हॉस्टल में रहता है. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा. बता दें कि पीजी व थ्री के छात्रों के बीच पूर्व से ही वर्चस्व को लेकर तनातनी चल रही थी. पूर्व में कई बार दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है. तनाव को देखते हुए परिसर में पुलिस की तैनाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें