10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे पूर्व फोन पर मिली थी हत्या की धमकी

मुजफ्फरपुर : प्रोपर्टी डीलर सह मछली कारोबारी किरिंची सहनी की हत्या में पुलिस प्रोपर्टी डीलिंग, मछली कारोबार व पैसा लेन- देन के बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक के मोबाइल पर जिस नंबर से हत्या की धमकी दी गयी थी. साथ ही उसके घर पर आकर पत्नी अमेरिकन देवी को किसने हत्या की धमकी […]

मुजफ्फरपुर : प्रोपर्टी डीलर सह मछली कारोबारी किरिंची सहनी की हत्या में पुलिस प्रोपर्टी डीलिंग, मछली कारोबार व पैसा लेन- देन के बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक के मोबाइल पर जिस नंबर से हत्या की धमकी दी गयी थी. साथ ही उसके घर पर आकर पत्नी अमेरिकन देवी को किसने हत्या की धमकी दी थी.

उसके बारे में भी पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है. पुलिस हाल में किरिंची सहनी के द्वारा खरीदे गये जमीन की भी सूची खंगाल रही है. पुलिस को आशंका है कि जमीन की खरीद-बिक्री के दौरान हुए विवाद को लेकर हत्या की जा सकती है. फिलहाल तीनों बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है.

जीरोमाइल से पीछा करते आया ससुराल के पास मार दी गोली
घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर ही किरिंची सहनी का ससुराल है. जैसे ही गोली लगने की जानकारी हुई. ससुराल के लोग उसे उठा कर अस्पताल ले गये. इधर, जीरोमाइल चौक से घटना स्थल तक कई दूकान व आवास में लगे सीसीटीवी की जांच की गयी़ जांच के दौरान पता चला की अपराधी जीरोमाइल चौक से ही किरिंची सहनी का पीछा कर रहा था. अपराधी के मुंह बांधे होने के कारण कोई पहचान नहीं सका.
लोगों को लगा बाइक में टक्कर हुई, पास जाकर देखा तो लगी थी गोली : स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के पास सरस्वती पूजा की तैयारी की जा रहा थी. डीजे बजने के कारण तेज आवाज आ रही थी. इस बीच अपराधियों ने किरिंची के कनपटी से सटा कर गोली मार दी.
लोगों का कहना था कि उनको लगा कि दो बाइक में टक्कर हुई है. जब वे पास पहुंचे तो किरिंची खून से लथपथ था. मौके पर गोली के पिलेट देखने के बाद लोगों को पता हुआ की उसे गोली मारा गया है.
शार्प शूटर ने सिर में सटाकर मारी गोली : पुलिस सूत्रों की माने तो शार्प शूटर ने चलती बाइक पर खड़े होकर प्रोपर्टी डीलर किरिंची सहनी को गोली मारी है. संभावना यह जतायी जा रही है कि इस बाबत उनको मोटी रकम दी गयी होगी . अहियापुर में हाल में हुए शानू की हत्या में भी हत्यारों ने बाइक का पीछा करके चलती बाइक पर सिर में सटा कर गोली मार दी थी . पुलिस अभी तक शानू हत्याकांड में भी शूटर को चिह्नित नहीं कर पायी है.
सर्विलांस टीम ने किया टावर डंप
हत्यारों का सुराग जुटाने के लिए सर्विलांस टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. टीम ने टावर डंप किया . इस दौरान दो दर्जन से अधिक संदिग्ध नंबरों की सूची तैयार की .
वहीं, पुलिस ने देर शाम मृतक के मोबाइल का सीडीआर भी मिल गया है. पुलिस दो दिन पहले से जिन – जिन नंबरों पर बातचीत हुई है उसकी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें