मुजफ्फरपुर: निगम का आबेदा पंप हाउस एक बार फिर धंस गया है. हल्की बारिश में ही घटिया निर्माण के कारण पंप हाउस का फर्श धंस गया है. इसके कारण पंप चलना बंद हो गया है. इससे पंप हाउस से जुड़े इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा है.
इससे करीब दर्जन भर से अधिक मोहल्ले के लोग प्रभावित हैं. इसको लेकर गुरुवार को चंदवारा इलाके के कुछ लोग पंप हाउस के समीप पहुंच नाराजगी जाहिर करते हुए निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जब इसकी जानकारी नगर आयुक्त सीता चौधरी को मिली, तब उन्होंने आनन-फानन में जल कार्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को बुला पंप हाउस की मरम्मती करा चालू कराने का निर्देश दिया. वहीं पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए टैंकर भेज इलाके में पानी मुहैया कराने को कहा गया है.
कुछ दिन पहले भी धंसा था पंप
बता दें कि आबेदा पंप हाउस कुछ दिनों पहले भी धंस जाने के कारण बंद हो गया था. इससे पहले भी गरमी में लेयर कम हो जाने के कारण पंप हाउस कुछ दिनों तक बंद हो गया था. इससे इस इलाके से जुड़े लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.