22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी में घर का काम निबटाया और लग गये कतार में, बनायी शृंखला

मुजफ्फरपुर : मानव-शृंखला में शामिल होने के लिए गृहिणियों में काफी उत्साह रहा. सुबह में अधिक ठंड के बावजूद महिलाओं ने सड़क पर खड़े होकर जल-जीवन और हरियाली के लिए बने मानव-शृंखला को सफल बनाया. इसमें शामिल होने के लिए महिलाएं जल्दी उठ गयीं. उन्हें इस बात का डर था कि कहीं घर का काम […]

मुजफ्फरपुर : मानव-शृंखला में शामिल होने के लिए गृहिणियों में काफी उत्साह रहा. सुबह में अधिक ठंड के बावजूद महिलाओं ने सड़क पर खड़े होकर जल-जीवन और हरियाली के लिए बने मानव-शृंखला को सफल बनाया.

इसमें शामिल होने के लिए महिलाएं जल्दी उठ गयीं. उन्हें इस बात का डर था कि कहीं घर का काम निपटाने में देर नहीं हो जाए. बनारस बैंक चौक पर पंक्तियां में खडी महिलाओं को इस बात की खुशी थी कि वे भी मानव-शृंखला में भागीदार हैं. लकड़ीढाई से आधा किमी दूरी तय कर यहां पहुंची रूपवंती ने कहा कि वह सुबह छह बजे उठ गयी थी.
पहले घर का सारा काम निपटाया. फिर दस बजे तक अन्य महिलाओं के साथ बनारस बैंक चौक पहुंच गयीं. रूपवंती ने कहा कि नीतीश सरकार ने शराब बंदी करायी है. दहेज और बाल-विवाह पर रोक के लिए जागरूकता चलायी जा रही है. इस बार भी जल-जीवन और हरियाली को लेकर सरकार आगे आई है. यह जनता का काम है. इसमें सभी का साथ जरूरी है. उनके साथ रीता देवी और रेखा देवी भी मानव-शृंखला में शामिल होने आई थीं.
रीता देवी ने बताया कि ऐसे तो रोज सुबह छह बजे उठती हैं, लेकिन मानव शृंखला में आना था, इसलिए जल्दी उठी. परिवार के लोगों के लिए खाना बनाया, फिर तैयार होकर यहां पहुंची हूं.
मक्के का बैनर लेकर शामिल हुए लोग
मुजफ्फरपुर. मानव-शृंखला को कामयाब बनाने के लिए महंथ मनियारी के मुरादपुर में लोगों ने मक्के के पत्ते से बने बैनर पर स्लोगन लिख हरियाली का संदेश दिया. मक्के के पत्ते का बैनर बनाने वाले नाज ओजैर ने कहा कि इस बैनर में प्लास्टिक का अंश नहीं है. जल-जीवन और हरियाली के प्रचार-प्रसार के लिए प्लास्टिक के बैनर का उपयोग सही नहीं है.
मक्के के पत्ते से बना हुआ बैनर पूरी तरह प्राकृतिक है. यह जल्द ही गल जाता है. मौके पर पंकज कुमार शर्मा, ओजैर अहमद, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
गायघाट में महेश्वर यादव के नेतृत्व में शामिल हुए लोग
गायघाट . जल जीवन हरियाली को लेकर प्रखंड में ईस्ट वेस्ट कोरिडोर पर 21 किलोमीटर तक मानव शृंखला व सहायक रूट पर नौ किलोमीटर तक मानव शृंखला बनी. एनएच 57 पर राजद विधायक महेश्वर यादव के नेतृत्व में लोग कतारबद्ध हुए. दरभंगा बोर्डर पर ठीकापाही में प्रमुख श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में आईसीडीएस ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया.
सकरा में 44 किमी में लगी कतार
सकरा. प्रखंड में 44 किमी में लोगों की कतार लगी.मानव शृंखला में स्कूली छात्रों एवं सरकारी कर्मियो की अच्छी भागीदारी रही. वैशाली जिला के सीमा स्थित डिहुली गांव के निकट एन एच 28 पर पूर्व प्रमुख अनिल राम दर्जनो लोगों के साथ श्रृंखला में खड़े थे.
भेरगहा चौक पर भी सम्राट अशोक आरटीआइ के छात्रों की शृंखला थी. विश्वकर्मा चौक पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार कुशवाहा थे. सबहा चौक पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रविभूषण कार्यकर्ताओं के साथ लगे थे. मिश्रौलिया प्लांट के निकट भाजपा नेता रामकुमार झा दर्जनों लोगों के साथ लगे थेे.
एनएच 28 पर बनायी मानव शृंखला : मनियारी. एनएच 28 पर कतारबद्ध होकर लोगों ने मानव शृंखला बनायी. सीओ सह जोनल पदाधिकारी रम्भू ठाकुर, अधिवक्ता रहमते आलम रंगीले, मुखिया अंजुम सिद्दिकी, हरिनंदन कुमार पप्पू, जिला पार्षद रीना कुमारी, प्रमोद कुमार, फूलकुमारी, श्यामनंदन कुमार, विमल सिंह, जुली कुमारी, राकेश सहनी की मुख्य भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें