मुजफ्फरपुर : कटिहार से दिल्ली जानेवाली हमसफर एक्सप्रेस में सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दूसरे दिन भी सिपाही बहाली का परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. जब बोगी में मौजूद यात्रियों ने इसका विरोध किया, ताे परीक्षार्थियों ने यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार, एक ट्रेन से सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी दूसरे जिले से परीक्षा देकर मुजफ्फरपुर लौटे.
सभी को नरकटियागंज जाना था. इसी बीच एनाउंस किया गया कि हमसफर एक्सप्रेस आ रही है. इस पर परीक्षार्थियों की भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची. ट्रेन के आते ही परीक्षार्थी शोर करते हुए बोगी में जाने लगे. इससे बोगी का गेट जाम हो गया. परीक्षार्थी यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें हटा कर बोगी में चले गये.
इसके बाद यात्री बोगी में गये. इसी बीच बड़ी संख्या में परीक्षार्थी नहीं चढ़ सके. इसी बीचर ट्रेन खुल गयी. इस पर परीक्षार्थियों ने ट्रेन को चेन पुल कर रोक दिया. इसके बाद जब यात्रियों ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गयी. इसमें यात्री चोटिल भी हो गये. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में इस तरह की भीड़ से डर का माहौल बन चुका है. यात्रियों के साथ मारपीट से सफर में जाने का मन नहीं हो रहा है. वहीं चेन पुलिंग के वजह से प्रेशर नहीं बनने से ट्रेन करीब आधा घंटे तक जंक्शन पर रुकी रही. इस क्रम में परीक्षार्थी उत्पात मचाते रहे.
पाटलिपुत्र मेमू में यात्रियों को नहीं मिली जगह . मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली मेमू के आते ही परीक्षार्थियों ने सुबह में अपना कब्जा जमा लिया. इससे उन्हें जगह नहीं मिली. इससे प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. दैनिक यात्री बस से रवाना हुए. बताया जा रहा है कि रात में जो परीक्षार्थी ट्रेन में नहीं चढ़ सके थे, वे सुबह में जाने वाली मेमू ट्रेन में रवाना हुए. वहीं पूरे दिन दूर-दराज से आये परीक्षार्थियों का ट्रेनों में कब्जा रहा.
24 घंटे में इन ट्रेनों के यात्री हुए परेशान.सियालदह सीतामढ़ी, पर्वांचल एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-मेमू, गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, डाउन मिथिला एक्सप्रेस, गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस.