औराई : एनएच 77 स्थित बेदौल मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार अपराधियों ने रुन्नीसैदपुर स्थित एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के फील्ड सेल्स ऑफिसर ऋषि कुमार से 94,600 रुपये लूट लिये. इस बाबत पीड़ित ऋषि कुमार ने औराई थाना में आवेदन दिया है. ऋषि सीतामढ़ी जिला के थुम्मा के निवासी हैं.
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को पितौझिया, बसंत, सरहंचिया, भदई, मटीहानी से कंपनी के 94,600 रुपये वसूल कर रुनीसैदपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने लूटपाट की और भाग गये. सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गश्त तेज कर दी गयी है.