29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठिये को बचाने के लिए विपक्ष कर रहा आंदोलन

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जान बूझकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हैं. मंत्री ने दावे के साथ कहा कि घुसपैठिये […]

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जान बूझकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हैं.

मंत्री ने दावे के साथ कहा कि घुसपैठिये को बचाने के लिए विपक्ष आंदोलन कर रहा है. पिछले 15 दिन से टुकड़े-टुकड़े गैंग देश को डराने का काम कर रहा है.
लेकिन, इन लोगों को समझ लेना चाहिए कि देश के नौजवान इन्हें जवाब देने के लिए कमर कस चुके हैं. केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के नाम पर देश बांटने का इनका इतिहास रहा है. नागरिकता संशोधन कानून से पूरी तरह स्पष्ट है कि कोई भारतीय बाहर नहीं जायेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व ज़िलाध्यक्ष अरविंद सिंह, देवांशु किशोर, रामकुमार झा, आदर्श कुमार, सिद्धार्थ कुमार, नचिकेता पांडे, मनोरंजन शाही, संजीव झा, टिंकू शुक्ला आदि उपस्थित थे.
कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना
मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के देश हित में लिये जा रहे फैसले से विपक्ष घबराया हुआ है. सीएए व एनआरसी के विरोध के पीछे माजरा कुछ और है. कांग्रेस कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना की राजनीति कर रही है.
संसद के अंदर बिल फाड़ने वाले, जन गण मन बोलने में परहेज करने वाले संविधान की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को गाली देने वाले को समझ लेना चाहिए कि मोदी जी ने देश को जागृत कर दिया है. सीएए व एनआरसी पर गठबंधन दल जदयू के पाला बदलने के सवाल को टालते हुए गिरिराज ने चुटकी लिया कि दामन पर दाग नहीं लगे, काम भी चलता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें