मुजफ्फरपुर : राजद की बंदी के दौरान पटना के फुलवारीशरीफ में हिंसा भड़काने के आरोपित को ढूंढ़ते हुए शुक्रवार को पटना एसटीएफ की टीम शहर पहुंची. नगर थाने की पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपित के केदारनाथ रोड व नूनफर स्थित ठिकाने पर छापेमारी की, इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
हिंसा भड़काने का आरोप : पटना एसटीएफ ने शहर में की छापेमारी
मुजफ्फरपुर : राजद की बंदी के दौरान पटना के फुलवारीशरीफ में हिंसा भड़काने के आरोपित को ढूंढ़ते हुए शुक्रवार को पटना एसटीएफ की टीम शहर पहुंची. नगर थाने की पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपित के केदारनाथ रोड व नूनफर स्थित ठिकाने पर छापेमारी की, इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. […]
लेकिन, दूसरा पुलिस के पहुंचने के पहले ही फरार हो गया. उसका सुराग पाने के लिए एसटीएफ की टीम ने उसके फुफेरे बहनोई नूनफर निवासी अंडा कारोबारी को हिरासत में लेकर नगर थाने ले आयी. करीब चार घंटे तक थाने पर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया.
साथ ही उसे चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपित को पुलिस को समक्ष प्रस्तुत नहीं किया, तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. देर शाम तक पटना एसटीएफ की टीम गिरफ्तार आरोपित को अपने साथ लेकर पटना वापस लौट गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फुलवारीशरीफ में दंगा भड़काने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित वहां से दो आरोपित भाग निकला था.
मुजफ्फरपुर में अपने फुफेरे बहनोई के घर पर दोनों कुछ दिन रहा. उसके बाद नाम बदलकर केदारनाथ रोड में एक किराये की मकान में रह रहा था. इधर, पटना एसटीएफ की टीम आरोपित के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पिछले तीन दिनों से शहर में जमी हुई थी. शुक्रवार को टीम को दोनों आरोपित का सही लोकेशन मिला. उसके किराये के कमरे व बहनोई के घर पर छापेमारी की, इस दौरान एक पड़ा गया, लेकिन दूसरा भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement