मुजफ्फरपुर : गणेशदत्त नगर रोड नंबर एक में बुधवार की सुबह बिजली के पोल गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. मारपीट कर ठेकेदार सरोज कुमार का पैर तोड़ दिया गया. वहीं मोहल्ले के राहुल नाम के युवक का सिर फोड़ दिया गया. दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया गया. सूचना पर दामोदरपुर जेई पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, तब जाकर मामला शांत हुआ.
Advertisement
बिजली का पोल गाड़ने गये ठेकेदार को पीटा, पैर तोड़ा
मुजफ्फरपुर : गणेशदत्त नगर रोड नंबर एक में बुधवार की सुबह बिजली के पोल गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. मारपीट कर ठेकेदार सरोज कुमार का पैर तोड़ दिया गया. वहीं मोहल्ले के राहुल नाम के युवक का सिर फोड़ दिया गया. दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में प्राथमिकी का आवेदन […]
ठेकेदार सरोज कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वह केबलिंग को लेकर पोल गाड़ने व तार लेकर भामाशाह द्वार गणेशदत्त नगर रोड नंबर एक में पहुंचे. वहीं कॉर्नर में सरकारी जमीन पर पोल गाड़ने का जैसे ही काम शुरू किया, राम बली प्रसाद यादव ने मना किया.
इतने में ही उनके बेटे अखिलेश यादव, भतीजा व अन्य लोगों ने बांस-डंडा लेकर हमला कर दिया. इसमें इनके बायां पैर तीन जगह से टूट गया. जब यह घायल होकर गिर गये, तो पॉकेट में लेबर पेमेंट का27,000 रुपये भी निकाल लिये. वहां लाइनमैन को थप्पड़ मार कर भगा दिया गया. जेई ने पहुंच पुलिस को सूचना दी.
इधर, रामबली प्रसाद यादव की ओर से भी सदर थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया गया. इनके पुत्र अखिलेश यादव ने बताया कि जहां पोल गाड़ना था, वहां एक पीपल का पेड़ है. वहां लोग पूजा करते हैं. ठेकेदार पेड़ के पास पोल गाड़ने पर अड़े थे. ऐसे में पेड़ में करंट की संभावना थी. पिताजी ने मना किया तो गाली-ग्लौज करने लगे. पिताजी के साथ धक्का-मुक्की की, तो विवाद बढ़ा. उनका पैर यहां नहीं टूटा है. मामले में बिजली कंपनी के जेई, ठेकदार व अन्य पर प्राथमिकी का आवेदन दिया गया.
बिजली कंपनी के प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा एफआइआर का आवेदन दिया गया. उसकी कॉपी मिलने के बाद विभागीय नियमानुसार सरकारी काम में बाधा डालने वाले पर प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी.
इधर, इस विवाद में मोहल्ले के राहुल नाम के व्यक्ति का सिर फट गया है. उसका इलाज मां जानकी हॉस्पीटल में हो रहा है. सिर में गंभीर चोट है. परिजनों ने बताया कि राहुल की ओर से सदर थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है.
इसमें राम बली प्रसाद यादव व उनके पुत्र रंजीत व चंदन पर सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. विवाद के दौरान वह अपने घर के सामने खड़े थे, तभी अचानक इनके सिर पर वार हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement