मुजफ्फरपुर : मालती बहन, कहां भागी जा रही हो. अरे, मुझे जीविका की मीटिंग में जाना है. वहां आशा दीदी आयी हैं, जो चमकी-बुखार के लक्षणों को बतायेंगी. मुजफ्फरपुर में गर्मी-बरसात के समय चमकी-बुखार की बीमारी होती है. इससे अधिकतर एक से 15 साल के बच्चे पीड़ित होते हैं.
बच्चों को यह बीमारी नहीं हो, इसके लिए बचाव जरूरी है. यह संदेश जीविका दीदी का है, जिसे मोबाइल से नि:शुल्क सुना जा सकता है. टॉल फ्री नंबर 8800458666 पर कॉल कर कोई भी चमकी-बुखार के लक्षणों व बचाव के तरीकों को सुन सकता है. इतना ही नहीं, यदि किसी बच्चे में इस तरह का लक्षण दिखता है तो टॉल फ्री नंबर पर इसकी सूचना भी दी जा सकती है.
जो बच्चा जिस क्षेत्र का होगा, उसके नजदीकी जीविका समूह बच्चे को शीघ्र ही प्रखंड या जिला अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा. मोबाइल वाणी नाम से इस टॉल फ्री नंबर की शुरुआत मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने की. पानापुर हवेली में आयोजित कार्यक्रम में टॉल फ्री नंबर पर उन्होंने फोन कर इसका शुभारंभ किया. इस नंबर पर मोबाइल वाणी के 89 रिकॉर्ड संदेश व समूह की दीदियों की ओर 3126 संदेश रिकॉर्ड किये गये हैं. इसके माध्यम से लगातार 1.19 लाख घंटे तक संदेश सुना जा सकता है. बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हुए मारेबाइल वाणी में समूह की दीदियों का प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. साथ ही समुदाय के सदस्यों के बीच मातृत्व खाद्य विविधता, पूरक आहार, परिवार नियोजन, स्वच्छता व अन्य सामाजिक विषयों पर भी जानकारी दी जाएगी