मुजफ्फरपुर : बनारस बैंक चौक पर दोपहर करीब दो बजे प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यहां एसएसपी की गाड़ी को रोक लिया. इस बीच किसी ने उनकी गाड़ी पर डंडा चला दिया. इसके बाद यहां लाठीचार्ज की नौबत आ गयी. हालांकि इसी बीच कुछ लोगों ने भीड़ को किनारे कर एसएसपी की गाड़ी को जाने का रास्ता दिया. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आयी. यहां भी दो घंटे तक लोगों ने टायर जला कर आवागमन बाधित किया.
Advertisement
बनारस बैंक चौक पर एसएसपी की गाड़ी पर डंडा मारने से बिगड़ी स्थिति
मुजफ्फरपुर : बनारस बैंक चौक पर दोपहर करीब दो बजे प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यहां एसएसपी की गाड़ी को रोक लिया. इस बीच किसी ने उनकी गाड़ी पर डंडा चला दिया. इसके बाद यहां लाठीचार्ज की नौबत आ गयी. हालांकि इसी बीच कुछ लोगों ने भीड़ को किनारे कर एसएसपी की गाड़ी को जाने […]
डयूटी पर तैनात एक सिपाही ने बताया कि भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने नगर थाने के भी एक पदाधिकारी के ऊपर जलती टायर फेंक दिया. हालांकि, दूसरे पुलिस जवानों की तत्परता से वे बाल-बाल बच गये. इधर, सादपुरा गुमटी के पास एसएसपी की गाड़ी को घेर कर बंद समर्थकों ने नारेबाजी की.
भैया! आंदोलन को समर्थन दीजिए, दूसरे रास्ते से जाइये
पक्की सराय चौक व बनारस बैंक चौक पर प्रदर्शनकारियों ने आने-जाने वाले लोगों से आंदोलन को समर्थन देने की विनती की. लोगों ने कहा कि आप दूसरे रास्ते से चले जाइये. हमलोग यहां से रास्तो खोलेंगे तो प्रदर्शन का मतलब नहीं रह जायेगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आने-जाने वालों काे दूसरा रास्ता भी बताया. शाम चार बजे प्रदर्शनकारियों ने पानी छिड़क कर आग बुझायी. इसके बाद से यहां आवागमन चालू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement