मुजफ्फरपुर : कटही पुल सब्जी मंडी के लोगों व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुए मारपीट मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एबीवीपी के कार्यालय मंत्री रोहित कुमार ने प्राथमिकी में पांच नामजद सहित दर्जनों लोगों को आरोपित किया है.
Advertisement
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर : कटही पुल सब्जी मंडी के लोगों व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुए मारपीट मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एबीवीपी के कार्यालय मंत्री रोहित कुमार ने प्राथमिकी में पांच नामजद सहित दर्जनों लोगों को आरोपित किया है. इसमें राज पटेल, मो. यूसूफ, देवानंद (सब्जी विक्रेता), आशीष सहित अन्य शामिल […]
इसमें राज पटेल, मो. यूसूफ, देवानंद (सब्जी विक्रेता), आशीष सहित अन्य शामिल है. इसमें आरोप लगाया है कि नया टोला स्थित कार्यालय में वह बैठे हुए थे. इसी बीच सभी आरोपित अचानक उनके कार्यालय में घुस कर हमला बोल दिया. इसके बाद कार्यालय में रखी कुर्सिंया, टेबल तोड़ते हुए प्रथम मंजिल पर पहुंच गये.
यहां पर प्रदेश अधिवेशन के लिए एकत्रित कर बॉक्स में रखे चंदे की राशि 10 लाख रुपये लूट लिये. रोहित के साथ मारपीट भी की. उन्होंने घटना की जानकारी साथियों को देना चाहा, लेकिन आरोपितों ने उनका मोबाइल भी छीन कर आग लगा दिया. हमलावरों ने कार्यालय में आग लगाने व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी.
वहीं, सराय सैयद अली निवासी शंकर प्रसाद ने भी चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें रोहित कुमार, अजीत, दीपक यादव व अभिनव राज को आरोपित किया है. आरोप लगाया है कि वह पेशाब कर रहे थे, इसी दौरान आरोपितों ने गाली गलौज कर मारपीट की. थानेदार मो शुजाउद्दीन ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement