मुजफ्फरपुर : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को मुजफ्फरपुर जिला रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान सब रजिस्ट्रार संजय कुमार ग्वालिया के चैंबर के ठीक सामने अभिलेखागार हॉल में रखी एक आलमीरा से 49 हजार 200 रुपये नकद की बरामदगी हुई. यह रकम कपड़ा के झोला में जैसे-तैसे रखा हुआ था.
निगरानी की टीम ने मौके पर ही रकम की गिनती की. छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी बिमलेन्दु कुमार वर्मा कर रहे थे. डीएसपी ने बताया कि सब रजिस्ट्रार संजय कुमार ग्वालिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की मिली शिकायत के आलोक में कार्रवाई की गयी है. कोर्ट से निर्गत सर्च वारंट के आधार पर छापेमारी की जा रही है. निगरानी की एक अन्य टीम ने दामुचक चौक स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी में ग्वालिया के आवास में भी छापेमारी की.
रजिस्ट्री ऑफिसके मुख्य गेट को बंद करआठ सदस्यीय टीम करीब दो घंटे तक छापेमारी की. सब रजिस्ट्रार चैंबर से लेकर इजलास और अभिलेखागार तक में रखे सभी आलमीरा तथा ऑफिस के कंप्यूटर को भी खंगाला गया. इस दौरान टीम ने कई कर्मचारियों से सब रजिस्ट्रार से पूछताछ की. छापेमारी को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. करीब सवा तीन बजे विजिलेंस की टीम रजिस्ट्री ऑफिस से निकल गयी.