9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते वायु प्रदूषण से सौ में से 30 मरीज अस्थमा, एलर्जी और चर्म रोग से पीड़ित

मुजफ्फरपुर : शहर में धूल और धुएं का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वायु प्रदूषण के कारण एलर्जी, अस्थमा और चर्म रोग के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर की आबोहवा में जहर ऐसे घुल चुका है कि एलर्जी, अस्थमा और चर्म रोग के मरीज लगातार बढ़ हैं. सदर अस्पताल में […]

मुजफ्फरपुर : शहर में धूल और धुएं का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वायु प्रदूषण के कारण एलर्जी, अस्थमा और चर्म रोग के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर की आबोहवा में जहर ऐसे घुल चुका है कि एलर्जी, अस्थमा और चर्म रोग के मरीज लगातार बढ़ हैं. सदर अस्पताल में आने वाले हर सौ मरीजों में से 30 मरीज ऐसे होते हैं जिन्हें अस्थमा, एलर्जी और चर्म रोग संबंधित शिकायत होती है.

डॉक्टरों का मानना है कि एलर्जी व अस्थमा के रोगियों की संख्या में वृद्धि का कारण शहर में बढ़ रहा वायु प्रदूषण है. सबसे बदतर स्थिति सिकंदरपुर रोड की है. धूल से बचने के लिए व्यापारी और स्थानीय लोग खुद दिन में कई बार सड़क पर पानी छिड़कते हैं. पिछले दो दिनों में ठंड के कारण बच्चे कोल्ड डायरिया व निमोनिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. चिकित्सकों के मुताबिक दोनों बीमारी बच्चों के लिए खतरनाक है.

जिले के अस्पतालों में हर दिन 30 से अधिक बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में चार सौ मरीज में आये. इसमें करीब 170 निमोनिया व काेल्ड डायरिया के मरीजों का इलाज किया गया. केजरीवाल अस्पताल के ओपीडी में 97 मरीज इलाज कराने पहुंचे. इनमें से 30 मरीजों को भर्ती किया गया. इनमें 10 कोल्ड डायरिया और आठ निमोनिया के मरीज थे. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने बताया कि ठंड में बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें