मुजफ्फरपुर : किड्स कैंप स्कूल व इग्नू स्टडी सेंटर के लैब से चोरों ने बीती रात पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना बेला थानाक्षेत्र के नागेंद्र नगर लेन नंबर एक की है. देर रात बदमाशों ने डेढ़ घंटे तक स्कूल व इग्नू स्टडी सेंटर के लैब में चोरी की. शनिवार को जानकारी होने के बाद किड्स कैंप एंड ब्रात स्कूल ऑफ कंप्यूटर इग्नू स्टडी सेंटर के संचालक चंदन कुमार ने बेला थाने में लिखित शिकायत दी है.
Advertisement
किड्स कैंप व इग्नू स्टडी सेंटर के लैब से पांच लाख की संपत्ति चोरी
मुजफ्फरपुर : किड्स कैंप स्कूल व इग्नू स्टडी सेंटर के लैब से चोरों ने बीती रात पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना बेला थानाक्षेत्र के नागेंद्र नगर लेन नंबर एक की है. देर रात बदमाशों ने डेढ़ घंटे तक स्कूल व इग्नू स्टडी सेंटर के लैब में चोरी की. शनिवार को जानकारी […]
लखीसराय जिले के बीरपुर थाना के सदाय बिगहा गांव निवासी चंदन कुमार किड्स कैंप स्कूल के संचालक हैं. बेला कैलाश विवाह भवन के पास नागेंद्र नगर में बहन विनीता ब्रत के मकान में स्कूल चलते हैं. शुक्रवार रात्रि डेढ़ बजे आधा दर्जन चोर स्कूल कैंपस में घुसे.
पहले स्कूल के कंप्यूटर लैब को तोड़ कर उसमें रखे स्मार्ट टीवी, म्यूजिक सिस्टम, तीन कंप्यूटर सिस्टम, एक प्रिंटर व स्टेशनरी चोरी कर ली. इसके बाद दीवार फांद कर चोरों ने पहली मंजिल पर बहन के आवास में घुसने का प्रयास किया, लेकिन लोहे की ग्रिल होने के कारण वे सफल नहीं हो पाये. इसके बाद दूसरी मंजिल पर इग्नू स्टडी सेंटरके लैब का ताला काट कर उसमें रखे 12 कंप्यूटर सिस्टम का सेट समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
एमएसकेबी कॉलेज में मोबाइल चोरी :
एमएसकेबी कॉलेज में स्नातक थर्ड पार्ट की परीक्षा देने पहुंचे बीबीगंज के प्रिंस राज सूरज की मोबाइल चोरी हो गयी. इस बाबत नगर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रिंस राज ने बताया कि कॉलेज के गेट पर पहुंचते ही किसी अचक्के ने मोबाइल चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement