मुजफ्फरपुर : रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस में मंगलवार को छठ के चार दिन बाद भी यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई. जेनरल बोगी में जगह नहीं होने से यात्रियों ने स्लीपर बोगी में कब्जा जमा लिया. इससे स्लीपर बोगी का गेट पैक हो गया.
Advertisement
मिथिला में चढ़ने के लिए मारपीट
मुजफ्फरपुर : रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस में मंगलवार को छठ के चार दिन बाद भी यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई. जेनरल बोगी में जगह नहीं होने से यात्रियों ने स्लीपर बोगी में कब्जा जमा लिया. इससे स्लीपर बोगी का गेट पैक हो गया. इस कारण कुछ यात्री अंदर नहीं जा सके. इस […]
इस कारण कुछ यात्री अंदर नहीं जा सके. इस पर स्लीपर बोगी के यात्रियों ने हंगामा किया. जब खड़े यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया.
सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं जनरल बोगी में जगह नहीं होने से वहां भी मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इधर, पवन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, मौर्य एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर, तिरहुत एक्सप्रेस, सरयू यमुना, शहीद एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में काफी भीड़ रही. इस वजह से कंफर्म सीट वाले यात्रियों को परेशानी हुई.
सप्तक्रांति में बढ़ी भीड़, लगी लंबी कतार
मुजफ्फरपुर की सबसे प्रमुख ट्रेन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक बार फिर यात्रियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ अधिक देख आरपीएफ ने यात्रियों को लाइन में लगा दिया. ट्रेन के आने के साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में यात्रियों को कतारबद्ध कर बोगी के अंदर भेजा जाने लगा. यात्रियों ने कहा कि लाइन लगने से मारपीट की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि भीड़ बढ़ने तक यात्रियों को लाइन लगाकर ट्रेनों में चढ़ाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement