कटरा : थाना क्षेत्र के कोपी निवासी वेंडर संजय सिंह की मौत इलाज के लिए पटना ले जाते समय हो गयी. परिजन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को शिवदासपुर से गैस वितरण कर लौट रहा था कि उसी क्रम में शिवदासपुर की सीमा पर गोली मारकर घायल कर दिया था. वहीं से साठ हजार रुपये लूट लिया था.
संंजय ही परिवार का एक मात्र सहारा था. वे अपने दोनों पुत्र शिवम कुमार व मोहन कुमार को पढ़ाते थे. गांव में शव पहुंचते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. थानाध्यक्ष सिकिन्दर कुमार ने कहा कि छापामारी की जा रही है. अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

