मुजफ्फरपुर : भारत में बनी किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी कविता लिखी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रगान बना. कौन बनेगा करोड़पति (सीजन 11) में बुधवार को इस 15वें प्रश्न का सही जवाब देते ही मधुबनी के गौतम कुमार झा इस सीजन के पहले करोड़पति विजेता बन गये.
गौतम से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने जब यह सवाल पूछा था, तब उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी. काफी विचार के बाद गौतम ने विकल्प डी- एचएमएस हिंडेन का नाम लिया. इससे पहले 25 लाख और 50 लाख के सवाल में अपने लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुके थे.