14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15वें सवाल का सही उत्तर दे केबीसी-11 के पहले करोड़पति बने मधुबनी के गौतम

मुजफ्फरपुर : भारत में बनी किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी कविता लिखी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रगान बना. कौन बनेगा करोड़पति (सीजन 11) में बुधवार को इस 15वें प्रश्न का सही जवाब देते ही मधुबनी के गौतम कुमार झा इस सीजन के पहले करोड़पति विजेता बन गये. गौतम से शो […]

मुजफ्फरपुर : भारत में बनी किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी कविता लिखी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रगान बना. कौन बनेगा करोड़पति (सीजन 11) में बुधवार को इस 15वें प्रश्न का सही जवाब देते ही मधुबनी के गौतम कुमार झा इस सीजन के पहले करोड़पति विजेता बन गये.

गौतम से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने जब यह सवाल पूछा था, तब उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी. काफी विचार के बाद गौतम ने विकल्प डी- एचएमएस हिंडेन का नाम लिया. इससे पहले 25 लाख और 50 लाख के सवाल में अपने लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुके थे.

मधुबनी व्यवहार न्यायालय में वरीय अधिवक्ता अरविंद कुमार झा के पुत्र व जेएन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार ठाकुरके दामाद गौतम पश्चिम बंगाल के आद्रा जिले में भारतीय रेलवे में वरीय अभियंता के पद पर कार्यरत है. गौतम ने मैट्रिक की परीक्षा अमरनाथ उच्च विद्यालय शंकरपुर रहिका प्रखंड से पास की. आरके कॉलेज मधुबनी से आइएससी और देहरादून से बीटेक किया. आइएसएम धनबाद से वर्ष 2011 में एमटेक करने के बाद रेलवे में नौकरी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें