20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की हेराफेरी में गिरफ्तार मीनापुर थानेदार भेजे गये जेल

मुजफ्फरपुर : जब्त शराब की हेराफेरी में गिरफ्तार मीनापुर थानेदार रजनीश कुमार को 48 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया. दोपहर ढाई बजे सर्किल इंस्पेक्टर नीरू कुमारी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस टीम थानेदार को लेकर कोर्ट पहुंची. कोर्ट में प्रस्तुत कर कागजी कार्रवाई पूरी करने […]

मुजफ्फरपुर : जब्त शराब की हेराफेरी में गिरफ्तार मीनापुर थानेदार रजनीश कुमार को 48 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया. दोपहर ढाई बजे सर्किल इंस्पेक्टर नीरू कुमारी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस टीम थानेदार को लेकर कोर्ट पहुंची.

कोर्ट में प्रस्तुत कर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा भेज दिया गया. शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे पुलिस टीम कोर्ट में थानेदार को प्रस्तुत कराने को लेकर पहुंची थी, लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण उनको वापस भेज दिया गया था.
गिरफ्तार इंस्पेक्टर रजनीश कुमार को जेल भेजे जाने से पूर्व पुलिस लाइन में लगातार अलग-अलग पुलिस टीम ने पूछताछ की. शराब पीने व तस्करी के बिंदु पर भी उनसे सवाल पूछे गये.
उनके बयान का वीडियोग्राफी करने के साथ-साथ नोटशीट भी तैयार किया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस टीम को कई अहम जानकारी दी है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि शराब हेराफेरी की घटना को लेकर मद्य निषेध की टीम ने भी अपने स्तर से छानबीन की है.
कमरे से बरामद महंगे ब्रांड की दोनों बोतलें थी आधी खाली :
थानेदार के कमरे से बरामद बलेंडर प्राइड ब्रांड की 750 एमएल व डबल ब्लू स्पेशल ब्रांड की ह्विस्की की दोनों बोतलें आधी खाली थी. पुलिस के अनुसार पूर्व में इसको उन्होंने सेवन किया था. रजनीश कुमार के खिलाफ पहले भी शराब पीकर थानेदारी करने को लेकर पूर्व में एसएसपी व सिटी एसपी से शिकायत की गयी थी.
प्राथमिकी में कहा, शराब तस्करी व पीने के लिए की गयी हेराफेरी :
सर्किल इंस्पेक्टर नीरू कुमारी के बयान पर मीनापुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रजनीश कुमार ने तस्करी व सेवन करने के लिए जब्त शराब की हेराफेरी की थी.
छापेमारी के दौरान वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर थानेदार के कार्यकाल में जब्त शराब का मिलान कराया गया तो मालाखाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने 25 अगस्त को मीनापुर के दाउद छपरा गांव से बरामद शराब की जब्ती सूची में छत्तीस हजार सात सौ एमएल शराब अतिरिक्त पायी गयी. थानेदार ने यह हेराफेरी शराब का निजी उपयोग व षड्यंत्र के तहत व्यापार करने के लिए छुपाकर रखा था. रजनीश दानापुर के अवस्थी घाट के रहने वाले हैं.
कमरे से बरामद शराब की दोनों बोतलें खुली थीं
सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची थी कोर्ट
शराब तस्करी व पीने को लेकर जब्त शराब का थानेदार ने किया था हेराफेरी
थाने पर पसरा सन्नाटा
मीनापुर. जब्त शराब की हेराफेरी मामले में गिरफ्तार किए गए मीनापुर थानेदार के जेल जाते ही परिसर में सन्नाटा पसर गया है. शनिवार को प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह पूरे मामले को लेकर शहर में थे. बाकी के अधिकारी मामले मे कुछ भी बोलने से बचते रहे. थाना में ओडी पदाधिकारी की कुर्सी भी खाली दिख रही थी. थाना में सुबह से लेकर शाम तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले लोग भी वहां पहुंचने से गुरेज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें