मुजफ्फरपुर : उन्नयन बिहार योजना के तहत जिला स्कूल में बने स्मार्ट क्लास की छत टूट कर गिर जाने से टीवी सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. खपरैल के कमरे में स्मार्ट क्लास बनाया गया है.
करीब डेढ़ महीने पहले आंधी के दौरान ताड़ का पेड़ झुक कर छत पर आ गया था. स्कूल की ओर से कई बार इसकी सूचना नगर निगम को दी गयी, लेकिन पेड़ नहीं हटाया गया. मंगलवार की रात में किसी समय पेड़ टूट कर छत पर गिरा, तो ट्राली नीचे टीवी पर गिर गयी. स्मार्ट क्लास के प्रभारी शिक्षक डॉ जीबू कुमार झा ने बताया कि रात में किसी समय पेड़ गिर गया था. सुबह स्कूल के कर्मचारी की नजर पड़ी, तो इसकी सूचना दी.