मुजफ्फरपुर : ट्रेनों के लेटलतीफी को ध्यान में रखते हुए तीन रेलखंड पर बाईपास लाइन बनाने को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है. इसमें तुर्की से सिलौत, परमानंदपुर से लेकर घोसवर व बरौनी में तेघरा से तिलरथ शामिल हैं. सोनपुर मंडल के डीआरएम ने बताया कि बाईपास रूट के लिए सर्वे शुरू कर दिया.
इससे मालगाड़ी को आसानी से पार कराया जा सकेगा. इससे मालढुलाई में भी काफी फायदा होगी. इस रूट से सवारी ट्रेनों को पार कराया जायेगा. हमारा प्रयास है कि ट्रेन को लेटलतीफी का शिकार नहीं होना पड़े. मुजफ्फरपुर में लेटलतीफी का सबसे मुख्य कारण है प्लेटफॉर्म की कमी होना.