23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ गिरने से आवागमन बाधित

औराई : रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. औराई रून्नीसैदपुर मुख्य सड़क पर बिशनपुर गांव में पेड़ गिरने से बड़े वाहनों का यातायात बाधित हो गया है. रतवारा शंभुता सड़क पर रतवारा डायवर्सन पर दो फुट पानी बहने से राहगीरों को मशक्कत का सामना करना पड़ […]

औराई : रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. औराई रून्नीसैदपुर मुख्य सड़क पर बिशनपुर गांव में पेड़ गिरने से बड़े वाहनों का यातायात बाधित हो गया है. रतवारा शंभुता सड़क पर रतवारा डायवर्सन पर दो फुट पानी बहने से राहगीरों को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जबकि औराई जाले सड़क के औराई व चरपुरवा गांव में गड्ढों में पानी भरने के कारण सड़क पर आवागमन बंद है.

धरहरवा पंचायत के मुखिया पति प्रमोद पूर्वे ने बताया कि जलजमाव के कारण सबसे खराब स्थिति धरहरवा पंचायत के हनुमान नगर, लक्षमिनया टोला, अम्बेडकर नगर की है. बनवासपुर गांव के शिक्षक रामकुमार ने बताया कि लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दस रुपये देने पड़ रहे हैं.
बिजली तीन से चार घंटे ही मिल पा रही है. बिशनपुर गांव के समाचार पत्र विक्रेता लाल बाबू सिंह ने बताया कि सड़क बनने के नाम बिशनपुर गांव के करीब 50 घरों की बिजली करीब आठ दिनों से कटी हुई है.
घर पर गिरा पीपल का पेड़
मोतीपुर. थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव में रविवार को तेज हवा और बारिश के कारण एक विशाल पीपल का पेड़ वृक्ष जगत पासवान के घर पर गिर गया. गृहस्वामी जगत पासवान ने बताया कि बगल में टीवी पर मन की बात कार्यक्रम चल रहा था.
भारी वर्षा हो रही थी. कार्यक्रम को देखने के लिए घर के सभी सदस्य कार्यक्रम स्थल पर गए थे. उसी समय पेड़ घर पर गिर पड़ा. अंचलाधिकारी भास्कर ने बताया कि हल्का कर्मचारी से क्षति का आंकलन कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें