मुजफ्फरपुर/सराय : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन के समीप बिजली के तार पर इमली का पेड़ गिर जाने की वजह से चिंगारी उठने लगी. चिंगारी उठने की वजह से सराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर अफरातफरी मच गयी. सराय स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना सोनपुर कंट्रोल को दी. सूचना पर सोनपुर कंट्रोल से बिजली की सप्लाइ बंद की गयी.
बिजली की सप्लाइ बंद होने के बाद आग पर काबू पाया गया. इलेक्ट्रीक वायर पर इमली का पेड़ गिरने की वजह इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. हाजीपुर, सोनपुर, गोरौल, भगवानपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर इस रुट से गुजरने वाली ट्रेनों को रोका गया है. इसमें गाड़ी संख्या 63268 पाटलिपुत्र मुजफ्फरपुर सवारी ट्रेन को हाजीपुर में, डाउन पवन एक्सप्रेस को बाड़ागोपाल में राेका गया. बरौनी ग्वालियर,बरौनी लखनऊ सहित अन्य ट्रेनें फंसी रही.
घटना की सूचना पर हाजीपुर व सोनपुर से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम सराय स्टेशन के लिए रवाना हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सात बजे के करीब हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन के समीप रेल ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार पर इमली का विशाल पेड़ गिर पड़ा. इमली का पेड़ गिरते ही उससे चिंगाड़ी उठने लगी.
देखते ही देखते इमली के पेड़ में आग लग गयी. यह देख सराय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अफरातफरी मच गयी. इसकी सूचना सोनपुर कंट्रोल रूम को देकर बिजली की सप्लाइ बंद करायी गयी. बिजली की सप्लाइ बंद होने के बाद आग पर काबू पाया गया. बिजली का तार टूट जाने की वजह से इस रेल ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. सोनपुर व हाजीपुर मुख्यालय से इंजीनियरिंग विभाग की टीम सराय के लिए रवाना हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका था.