मुजफ्फरपुर : पुलिस महानिदशेक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि किसी अपरिचित पर बच्चा चोरी का आरोप लगा कर पीटना जघन्य अपराध है. ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. ऐसे असमाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. जहां भी इस तरह की घटना हुई है, वहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस तरह अपराध करने वाला कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चा चोरी के अफवाह पर वे कानून को अपने हाथ में नहीं लें. इसके लिए दूसरों को जागरूक करें. उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि भी इस बात का ख्याल रखे कि ऐसी घटनाएं नहीं हो. यदि वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे तो बच्चा चोरी की अफवाह नहीं फैलेगी. पुलिस महानिदेशक पांडेय ने उक्त बातें सोमवार की देर रात पत्रकारों से बात करते हुए कही.