मुजफ्फरपुर : करीब एक महीने के सूखे के बाद मॉनसून फिर लौट आया है. इससे मौसम सुृहाना हो गया है. उमस वाली गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यह बदलाव पांच दिनों तक रहने की उम्मीद है. इससे उत्तर बिहार के जिले में अच्छी बारिश की संभावना है.
इस दौरान आसमान में बादल मंडराते रहेंगे. रुक-रुक कर कभी हल्की ताे कभी तेज बारिश हाेगी. पूरबा हवा 12-15 किमी के रफ्तार में चल सकती है. इधर, मंगलवार देर रात से शुरू हुई बूंदा-बांदी गुरुवार को भी जारी रही. बादलों की आंख-मिचौनी के बीच शाम में कुछ देर के लिए जोरदार बारिश हुई.
वैसे, सूबे में अबतक 23 प्रतिशत बारिश की कमी है. अगस्त के दूसरे हफ्ते के बाद से अबतक बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई. इससे पहले जुलाई के महीने काफी अच्छी बारिश हुई थी. मौसम में आये इस बदलाव की वजह मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. मॉनसून टर्फ का पूर्वी सिरा भी उत्तरी दिशा में जायेगा.
इससे बिहार में कई हिस्सों में बारिश होगी. बारिश धीरे-धीरे बढ़ेगी और उम्मीद है कि हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. धान व मक्के की फसल के लिए बारिश वरदान साबित होगी. एक-दो दिन भी जम कर बारिश हुई, तो धान लहलहा जायेगा. इसी तरह मक्के की फसल पर आर्मी कीट का प्रकोप भी खत्म हो जायेगा.