18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वास-अविश्वास प्रस्ताव के खेल में फंसा निगम, शहर कचरे के ढेर पर

भागलपुर : मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा रविवार को परवान पर रही. पक्ष और विपक्ष में बैठकों का दौरा जारी रहा. अहले सुबह से देर रात तक पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में करने की कवायद जारी रही. इसी बीच अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शहर में दो तरह के पत्र घूमते रहे. एक में […]

भागलपुर : मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा रविवार को परवान पर रही. पक्ष और विपक्ष में बैठकों का दौरा जारी रहा. अहले सुबह से देर रात तक पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में करने की कवायद जारी रही. इसी बीच अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शहर में दो तरह के पत्र घूमते रहे.

एक में मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बात थी, तो दूसरे में सिर्फ मेयर के खिलाफ. इधर, प्रस्ताव के पक्ष में देर शाम वार्ड 40 के पार्षद नजमा खातून के आवास पर विरोधी पार्षदों के पक्ष में बैठक हुई. इस बैठक में 29 पार्षदों ने भाग लिया. जबकि दूसरी ओर डिप्टी मेयर के साथ मेयर समर्थकों की बैठक हुई.
विरोधी गुट के नेतृत्वकर्ता वार्ड 32 के पार्षद हंसल सिंह ने कहा कि शहर में सबकुछ अस्त-व्यस्त है और नेतृत्व करने में मेयर सीमा साहा विफल रही हैं. इस कारण शहर की हालत खराब हो गयी हैै. नयी व्यवस्था में चीजें सुधरेंगी. दूसरी ओर मेयर ने कहा कि सबकुछ ठीक है, वह देर रात शहर पहुंच रहीं हैं और सब ठीक हो जायेगा. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि उन्होंने निष्ठा से काम किया है. अगर इसका यही इनाम है, तो फिर स्वीकार है.
प्रस्ताव को लेकर दो पत्र हुए आम, एक में सिर्फ मेयर तो दूसरे में डिप्टी मेयर का भी है नाम
पक्ष-विपक्ष में बैठकों का दौर जारी, पार्षदों के प्रदेश भ्रमण की तैयारी, आज सबकुछ होगा साफ
देर रात शहर पहुंचीं मेयर ने संभाला मोर्चा, डिप्टी मेयर भी लगे रहे मामला संभालने में
पार्षदों को बाहर घुमाने की तैयारी: मेयर विरोधी पार्षदों को बाहर घुमाने और उनके स्वागत की तैयारी शहर के बड़े राजनेता संभाले हुए हैं, वहीं दूसरी ओर मेयर समर्थकों को मेयर के बाबा धाम से लौटने का इंतजार है.
बाजार में तरह-तरह की चर्चा
इस विरोध और समर्थन को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा रही. लोगों का कहना है कि इस बार का यह प्रस्ताव कोई नया गुल खिलायेगा.
प्रभारी नगर आयुक्त के पास नहीं पहुंचा है पत्र
पिछले कई दिनों से शहर में घूम रहा अविश्वास प्रस्ताव का यह पत्र समाचार लिखे जाने तक प्रभारी नगर आयुक्त सतेंद्र वर्मा के पास नहीं पहुंचा था. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
विरोध में जिन्होंने किया है हस्ताक्षर
प्रसेनजीत कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, शिवानी देवी, प्रीति देवी, फिरोजा यासमीन, गोविंद बनर्जी, शीला देवी, सावरा, अनिल कुमार पासवान, बीबी वलिमा, बबिता देवी, कुमारी कल्पना, नन्हीं बेगम, नजमा खातून, सरयुग प्रसाद साह, अरसदी बेगम, गजाला परवीन, एबून निशा, सीता देवी, सोफिया हमेरा, गुलाम सरवर, सुनीता देवी, पाकीजा, फरहाना, विधुबाला सिंह, अशोक कुमार पटेल, कंचन देवी आदि.
विरोधियों का आरोप : शहर परेशान, मेयर घूम रहीं
विरोधियों का नेतृत्व कर रहे हंसल सिंह ने कहा कि शहर में सबकुछ गड़बड़ है. कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं और मेयर घूम रही हैं. किसी भी योजना पर काम नहीं हो रहा. पार्षदों को सम्मान नहीं मिल रहा. इस कारण यह कदम उठाया गया है.
प्रभारी नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा से सीधी बात
प्रश्न : शहर की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए क्या हुआ?
उत्तर : वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. जलापूर्ति व्यवस्था लगभग बहाल हो चुकी है.
प्रश्न : सफाई को ले क्या हो रहा है?
उत्तर : सभी वार्ड के पार्षदों को निजी स्तर पर साफ कराने का अनुरोध किया है. सारा खर्च नगर निगम से मिलेगा.
प्रश्न : मुहर्रम को ले क्या कर रहे हैं?
उत्तर : मुहर्रम को ले अल्पसंख्यक मोहल्ले किलाघाट, बरहपुरा, हुसैनाबाद आदि में सफाई करायी गयी है. पानी के लिए किलाघाट में टैंकर भेजा गया है.
मुझे ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. पत्र मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है.
सत्येंद्र वर्मा, प्रभारी नगर आयुक्त
अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है, जिसमें कोई विश्वसनीयता व मुद्दा नहीं है. फंड मिला नहीं, तो काम कैसे होगा. नगर आयुक्त विवाद चलता रहा है. नयी नगर आयुक्त काम करने के मूड में हैं, तो कोई परिस्थिति बनाना ठीक नहीं है.
अनवरी खातून, पार्षद, वार्ड आठ
अविश्वास प्रस्ताव का जब आप आवेदन देख चुके हैं, तो क्या कह सकते हैं. नगर आयुक्त को आवेदन दिया गया है कि नहीं, यह अभी नहीं बता पायेंगे. सोमवार को ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है.
खुशबू कुमारी, पार्षद, वार्ड संख्या 29
देवघर से पूजा करके लौट रही हूं. मुझे कुछ नहीं मालूम. सोमवार को शहर पहुंचकर व्यवस्था पर ध्यान देंगे. बीच-बीच में ऐसा मामला देखती रही हूं.
सीमा साहा, मेयर
ईमानदारी के साथ सिद्धांतों पर काम करने का भी यही नतीजा है, तो यह निर्णय स्वीकार है. पद से हटाने से न इंसान के सिद्धांत बदलते हैं और न ही हौसले में कमी आती है. एक आम नागरिक के रूप में भी हमेशा ही हमारी आवाज बुलंद रहेगी. आनेवाले दिनों में आम नागरिक के रूप में भी शहर की भलाई की बात करता रहूंगा.
राजेश वर्मा, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel