14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड में चार दोषी, छह सितंबर को सुनायी जायेगी सजा

घर में घुस पति-पत्नी पर चाकू से किया था हमला एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार के कोर्ट में हुई सुनवाई मुजफ्फरपुर : दोहरे हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार राय ने सकरा थानाक्षेत्र के गन्नीपुर बेझा निवासी संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, महेश कुमार राय व धर्मेंद्र कुमार झबड़ा को […]

घर में घुस पति-पत्नी पर चाकू से किया था हमला

एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार के कोर्ट में हुई सुनवाई
मुजफ्फरपुर : दोहरे हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार राय ने सकरा थानाक्षेत्र के गन्नीपुर बेझा निवासी संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, महेश कुमार राय व धर्मेंद्र कुमार झबड़ा को दोषी करार दिया है. वहीं सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने छह सितंबर की तिथि निर्धारित की है.
सकरा थानाक्षेत्र के के गन्नीपुर बेझा गांव में जमीन के विवाद को लेकर वर्ष 2016 मे थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मेहसी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मधुबाला कुमारी व उसके पति सुरेश प्रसाद सिंह की हत्या कर दी गयी थी. इसको लेकर मृतक की पुत्री गुंजन कुमारी के बयान पर सकरा पुलिस ने गांव के संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह समेत सात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
गुंजन कुमारी ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि 20 सितंबर 2016 की रात खाना खाकर सभी लोग घर में सोये थे. घर के बगल मे डीजे बज रहा था. इसी बीच आरोपी दीवार फांदकर आंगन मे आ गये और उसकी मां जिस घर में सोयी थी, उसमें जाकर चाकू से हमला बोल दिया. मां जब घिघियाने लगी, तो पिताजी उसे बचाने गये. आरोपियों ने चाकू से उन पर भी हमला कर दिया.
इससे दोनों घायल हो गये. गुंजन खिड़की से घटना देख रही थी, लेकिन डर के मारे हल्ला नहीं की. जब आरोपित घर से निकल गये, तब उसने शोर मचाया. आसपास के लोग जुटे और घायल दंपति को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल ले गये. वहां डाक्टर ने देखते ही मधुबाला को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके पति को इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही उनकी भी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें