मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के बसतपुर मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार की देर शाम एक निजी फाइनेंसकर्मी से अपाचे सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक लाख 65 हजार रुपये लूट लिया. कर्मी ने बताया कि पैसा वसूलकर बड़कागांव से गोपालपुर स्थित सीएसपी में जमा करने जा रहे थे.
इसी बीच बसंतपुर मध्य विद्यालय के पास सुनसान जगह पर अपाचे सवार दो अपराधियों ने घेर लिया. घेरकर पैसा मांगने लगे. हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी. विरोध करने पर एक अपराधी ने जमकर पीटा. दूसरे अपराधी ने पिस्टल तान दी. इसके बाद कर्मी ने कैश दे दिया. लूटने के बाद दो मोबाइल, एक टैब, एक बायोमिट्रिक मशीन भी छीनकर फरार हो गये. लोगों के जुटने पर करजा पुलिस को सूचना दी गयी. करजा प्रभारी थानाध्यक्ष दयाशंकर दुबे ने पहुंच कर कर्मी से पूछताछ कर जांच पड़ताल की. कर्मी मूल रूप से गोरौल थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.