मुजफ्फरपुर :एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में एइएस से भर्ती बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसे पटना से रेफर करने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी. बच्ची की पहचान अहियापुर के पटियासा के जकिरा जरीन पांच वर्ष के रूप में की गयी. शिशु रोग विभाग के डॉ ब्रजमोहन ने एक दिन पहले ही जकिरा के ब्रेनडेथ होने की बात परिजन को बताया था. वेटिलेंटर पर रहने के कारण बच्ची का शरीर काला पड़ने लगा था.
वहीं तेज बुखार से पीड़ित सीतामढ़ी की मनीषा कुमारी की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी. मनीषा को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके पूर्व परिजन उसे पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराये थे.
