मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के स्पीकर चौक के पास मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वाॅक के लिए निकली एसएफसी से रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय दुकानदार व लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन बाइक सवार दोनों अपराधी अघोरिया बाजार की ओर भाग निकले. कुछ बाइक सवार युवकों ने दोनों अपराधियों का पीछा किया, लेकिन मिठनपुरा रेलवे गुमटी के गिरने से दोनों अपराधी भागने में कामयाब रहे.
कलमबाग चौक स्थित एक फ्लैट में रहने वाले आलोक श्रीवास्तव की पत्नी नीलम सिन्हा मॉर्निंग वाॅक के लिए निकली थीं. स्पीकर चौक के पास बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. महिला जब तक कुछ समझ पाती, दोनों अघोरिया बाजार की ओर भाग निकले. महिला के शोर मचाने पर एक दुकानदार ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला. जानकारी मिलने पर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे. थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.