मुजफ्फरपुर : अहियापुर के हरपुर बखरी गांव के अजय कुमार राय को दो अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार हत्या कर दी. घटना पौने सात बजे के करीब की है. घटना के समय अजय दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद घर में सो रहा था. उसकी पत्नी घर के कुल देवता की पूजा में व्यस्त थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आये. कमरे में घुस कर अजय को गाेली मार दिया.
सीने व पेट में गाेली लगने से अजय घर में ही गिर गया. गोली की आवाज पर पत्नी व आसपास के लोग भाग कर पास आये. तबतक दोनों युवक फरार हो गया. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अजय ने तीन शादियां कर रखी थी. घटना के मूल कारणों का पता किया जा रहा है. अहियापुर पुलिस का कहना है कि अजय वर्तमान में रानी देवी व रंगीला देवी साथ रह रहा था. रानी अजय की पहली पत्नी है. घटना के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.