कटरा : थाना के डुमरी से खंगुरा सड़क बाढ़ के कारण टूट गया है. दर्जनों जगहों पर गड्ढे बन गये हैं. इससे प्रतिदिन हजारों लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. धोबौली निवासी रामश्रेष्ठ सहनी बंधपुरा निवासी नंद किशोर यादव सहित अन्य लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत हो जाती तो प्रखंड के पहसौल, बंधपुरा, बसघट्टा, खंगुरा, कटाई, यजुआर, पूर्वी, पश्चिमी, मध्य लखनपुर सहित अन्य पंचायत के लोगों को आने जाने काफी सुविधा होती. सीओ ललित कुमार झा ने कहा कि अविलंब सड़क की मरम्मत करायी जायेगी.
बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत किट का वितरण : औराई. बागमती पुनर्वास सहयोग समिति के तत्वावधान में व स्टार एलाइड हेल्थ इंश्योरेंस के सहयोग से सोमवार को प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांव महुआरा व बाड़ा के तीन सौ परिवारों के बीच राहत किट का वितरण किया गया. वितरण करने में बागमती संघर्ष समिति के संयोजक आफताब आलम, स्टार एलाएड के शाखा प्रबंधक रामसागर गोस्वामी, इंद्र कुमार गिरी डॉ राजीव कुमार विजय कुमार संजीव कुमार पंकज कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.