13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के खिलाफ एनएच जाम

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के बथना निवासी ट्रैक्टर एजेंसी संचालक अंकज ठाकुर की हत्या से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग में झपहां ओपी के समीप तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. परिजन व उनके समर्थकों ने एनएच पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. यातायात बाधित होने के कारण वाहनों की लंबी […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के बथना निवासी ट्रैक्टर एजेंसी संचालक अंकज ठाकुर की हत्या से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग में झपहां ओपी के समीप तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. परिजन व उनके समर्थकों ने एनएच पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. यातायात बाधित होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.अहियापुर व झपहां ओपी पुलिस के साथ आक्रोशितों ने धक्का-मुक्की की. जाम को पार करने का प्रयास कर रहें राहगीरों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की गयी.

जाम में कई एंबुलेंस की गाड़ियां फंसी रहीं. स्थिति नियंत्रित करने के लिए सदर, काजीमोहम्मदपुर, ब्रह्मपुरा, क्यूआरटी व जिला पुलिस को मौके पर बुलाया गया. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी होने के बाद ही आक्रोशित जाम समाप्त करने की बात पर अड़े थे. इसके बाद मीनापुर के थानेदार धनंजय कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
उन्होंने मृतक के परिजनों को एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार होने की जानकारी दी. साथ ही अन्य आरोपितों को भी अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ और जाम हटाया. करीब तीन घंटे के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
हत्या के विरोध में दुकानें बंद करा काटा बवाल
अंकज ठाकुर की हत्या के विरोध में शनिवार को समर्थकों ने जम कर हंगामा किया. झपहां चौक स्थित दुकानों को बंद करा दिया. पूरे बाजार में सन्नाटा छाया रहा. देर शाम तक समर्थक बाजार के समीप डटे रहे. तनावपूर्ण की स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस झपहां बाजार और इसके आस-पास के इलाके में तैनात रही.
मनियारी में रिश्तेदार के घर छिपा आरोपित धराया : अंकज ठाकुर हत्याकांड में सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को छह घंटे में ही सफलता मिल गयी. आरोपित उदय कुमार को विशेष टीम ने मनियारी थाना क्षेत्र स्थित एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया. वह हत्या के बाद गिरफ्तारी के भय से वहां छिप गया था. मोबाइल सर्विलांस व टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे मनियारी से गिरफ्तार कर लिया.
एक सप्ताह पूर्व मोबाइल पर मिली थी धमकी
अंकज ठाकुर लगातार अपराधियों व शराब माफियाओं के निशाने पर थे. एक सप्ताह पूर्व उनके मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. भतीजा आदित्य शेखर ने बताया कि उनके चाचा को एक सप्ताह पूर्व मोबाइल पर धमकी मिली थी. इसके बाद उन्होंने परिवार में इस बात का जिक्र किया था. अपराधियों व शराब माफिया लगातार उन्हें टारगेट कर रहें थे. उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों को इस बात से अवगत करा दिया था.
शराब माफियाओं के नाम की सूची भी अंकज ने अहियापुर थानेदार से लेकर एसएसपी तक को भेज दी थी. अंकज की हत्या को लेकर पुलिस महकमे में पूरे दिन इस बात की चर्चा रही. बताया जाता है कि अंकज की थाना से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों से अच्छे संबंध थे. इस वजह से भी वह अपराधियों व शराब माफियाओं के निशाने पर थे. परिवार के सदस्यों ने शराब माफियाओं पर अंकज ठाकुर की हत्या करने का आरोप लगाया है.
विशेष पुलिस टीम ने चार संदिग्धों को उठाया
विशेष टीम ने वारदात के बाद से शनिवार की रात तक मुजफ्फरपुर के अहियापुर, सदर, मनियारी, बोचहां, मीनापुर, सीतामढ़ी व वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इसके बाद टीम ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया. सभी को गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि चारों से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. इस आधार पर पुलिस कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना स्थल पर मिला अंकज ठाकुर का चप्पल व चश्मा
पुलिस ने अंकज ठाकुर हत्याकांड के दूसरे दिन अहियापुर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर छानबीन की. अपर थानेदार नरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. वहां उन्होंने आस-पास के स्थानों पर भी छानबीन की. पुलिस को घटनास्थल से एक चप्पल व चश्मा मिला है. पुलिस इसे मृतक का चश्मा व चप्पल बता रही है.
साथ ही सर्विलांस की टीम ने भी घटना स्थल पहुंच कर छानबीन की. घटना स्थल पर टावर डंप किया गया है. बताया जाता है कि इसमें कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं. पुलिस ने सभी के मोबाइल नंबर को कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें