बालिका गृह कांड :11 बच्चियों की कथित हत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है सीबीआइ
Advertisement
बच्चियों की मौत मामले में साक्ष्य मिटाने पर सीबीआइ की जांच तेज
बालिका गृह कांड :11 बच्चियों की कथित हत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है सीबीआइ मुजफ्फरपुर : बालिकागृह की बच्चियों की मौत मामले में साक्ष्य नष्ट करने के बिंदु पर सीबीआइ ने अपनी छानबीन तेज कर दी है. 11 बच्चियाें की कथित हत्या के मामले में छानबीन कर रही सीबीआइ को अबतक तीन बच्चियों […]
मुजफ्फरपुर : बालिकागृह की बच्चियों की मौत मामले में साक्ष्य नष्ट करने के बिंदु पर सीबीआइ ने अपनी छानबीन तेज कर दी है. 11 बच्चियाें की कथित हत्या के मामले में छानबीन कर रही सीबीआइ को अबतक तीन बच्चियों की मौत का साक्ष्य मिल गया है. चौथी बच्ची की मौत का नगर थाने में यूडी केस नहीं दर्ज हुआ है. थाने से ही फर्द बयान की कॉपी गायब हो गयी थी.
इसको लेकर दो तत्कालीन थानेदार, तीन मुंशी व एक होमगार्ड जवान से सीबीआइ ने जवाब-तलब किया था. विभागीय कार्रवाई की जद में आये एक तत्कालीन थानेदार के छुट्टी पर होने के कारण उन्होंने अपना जबाव विभाग को सौंप दिया है. वहीं, उनके स्थान पर चार्ज लेने वाले दाराेगा, थाने के मुंशी व अहियापुर थाने से बयान की काॅपी लाने वाले हाेमगार्ड के जवान से इस मामले में सीबीआइ कभी भी उनसे पूछताछ कर सकती है.
बता दे कि सुप्रीम कोर्ट में इस कांड में सीबीआइको साक्ष्य जुटाने के लिए तीन महीने का जो समय दिया था. उसकी अवधि अगस्त में पूरी हो जायेगी. इससे संभावना जतायी जा रही है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में सीबीआइकोर्ट में चार्जशीट दायर कर सकती है. हालांकि, इस बाबत सीबीआइकी ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement