मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू का एक और मरीज िमला है. शनिवार को औराई प्रखंड के ससौरी गांव के 16 वर्षीय सचिन कुमार में डेंगू की पुष्टि हुई है. उसका इलाज भी पटना पीएमसीएच चल रहा हैं. जिले में इस साल अबतक डेंगू के छह मरीज मिल चुके हैं. बीमारी कंफर्म होने की सूचना के बावजूद अबतक प्रभावित गांवों में फॉगिंग नहीं हुई है. इसको लेकर पटना मुख्यालय ने सख्त आदेश दिया है.
Advertisement
डेंगू का एक और मरीज मिला
मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू का एक और मरीज िमला है. शनिवार को औराई प्रखंड के ससौरी गांव के 16 वर्षीय सचिन कुमार में डेंगू की पुष्टि हुई है. उसका इलाज भी पटना पीएमसीएच चल रहा हैं. जिले में इस साल अबतक डेंगू के छह मरीज मिल चुके हैं. बीमारी कंफर्म होने की सूचना के […]
जिला वैक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ के कारण फॉगिंग में देरी हो रही है. तकनीकी कर्मियों को मरीजों के गांव का नाम व पता दिया जा चुका है. कार्ययोजना पीएचसी से बनायी जा रही है. बाढ़ के पानी कम होने के बाद पीड़ित मरीज के गांवों में फॉगिंग शुरू करायी जायेगी.
इससे पहले कुढ़नी थाना के शेरपुर के दस वर्षीय रौशन, आरपुर की छह वर्षीया संजू कुमारी और अहियापुर थाना के मुस्तफापुर के दो वर्षीय तमीर में डेंगू की पुष्टि हुई है. ये बच्चे एईएस बीमारी से पीड़ित थे. इनमें से रौशन का इलाज केजरीवाल में हुआ. शेष दो बच्चों का इलाज एसकेएमसीएच में हुआ है. इससे पहले जनवरी में मीनापुर के जसौल के विकेश कुमार (20) व इसी गांव के मीना कुमार (27) में डेंगू की पुष्टि हुई थी.
सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस प्रखंड में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है, उस गांव में फॉगिंग के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी बच्चों को बुखार नहीं उतर रहा है, तो उसकी जांच कराएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement